Viral Video: गली से गुजर रही बच्ची को गाय ने उठाकर फेंका, फिर सींग से मासूम पर किए कई वार
देश के अलग-अलग हिस्सों में पालतू पशुओं के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर एक दिल दहलाने वाला वीडिया सामने आया है जिसमें गाय के हमले से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
Viral CCTV Footage: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ गली से गुजर रही थी. इस दौरान गली में खड़ी एक गाय ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया. गाय ने अपने सींग से उठाकर बच्ची को सड़क पर फेंक दिया और फिर लगातार उसपर सींग और पैरों से हमला करती रही. जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. ये सारी घटना गली के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
अस्पताल में भर्ती है मासूम
इस सीसीटीवी वीडियों में साफ देखा और सुना जा सकता है कि बच्ची को गिराने के बाद गाय उसपर लगातार हमला करती रही और बच्ची चिखती-चिल्लाती रही. इस दौरान बच्ची की मां ने भी गाय को वहां से भगाने की कोशिश की, लेकिन गाय इतने गुस्से में थी कि उसने किसी की एक ना सुनी. फिलहाल बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं
कुछ दिन पहले हरियाणा के रेवाड़ी से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. रेवाड़ी शहर की ब्रांस मार्केट से एक बाइक सवार गुजर रहा था. तभी वहां मौजूद गायों के झूंड में एक गाय ने बाइक सवार पर हमला कर दिया. वो व्यक्ति बाइक समेत नीचे गिर गया, तभी वहां मौजूद और गायों ने भी उस व्यक्ति पर हमला कर दिया. करीब 5 मिनट तक वो व्यक्ति गायों से खुद को बचाने का प्रयाल करता रहा लेकिन तब तक वो बुरी तरह घायल हो गया. तभी वहां और लोग पहुंच गए और उन्होंने उस व्यक्ति की जान बचाई. इसके अलावा 9 अगस्त को रेवाड़ी में एक और घटना हुई बावल रोड पर गांव जलियावास के पास बीच सड़क पर एक सांड बैठा हुआ था. रात के अंधेरे की वजह से बाइक सवार को वो दिखाई नहीं दिया. तो बाइक सवार उससे टकराकर नीचे गिर गया. बाइक सवार ने हेलमेट पहना था इस वजह से उसकी जान बच गई