Watch: खुले में पार्क करते हैं गाड़ी तो हो जाएं सावधान! सेंसर वाली कार को 10 मिनट में उड़ा ले गए चोर
Viral Video: राष्ट्रीय राजधानी के शालीमार बाग इलाके की एक धर्मशाला के बाहर कार को चोरों ने महज 10 मिनट के भीतर ही चुरा लिया. उन्होंने पहले कार के सिस्टम को हैक किया और फिर उसका लॉक तोड़ दिया.
Delhi Crime News: क्या आप भी अपनी कार पार्किंग की जगह खुले में पार्क कर देते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल, आजकल चोर वाहन चुराने के लिए हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राष्ट्रयी राजधानी दिल्ली (Delhi) के शालीमार बाग इलाके में हुई है. यहां एक धर्मशाला के बाहर पार्क की गई हुंडई क्रेटा कार (Car Theft) को 10 मिनट के भीतर ही चुरा लिया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें चोर बड़ी आसानी से कार के सेंसर को हैक कर उसे चुरा ले जाते हैं. पुलिस में मामला दर्ज हो चुका है.
शालीमार बाग इलाके में रहने वाले सनी बजाज के कुछ रिश्तेदार कनाडा से आए थे. जिन्होंने उन्हें शालीमार बाग के उधम सिंह धर्मशाला में थोड़ी देर के लिए रुकवाया था. उन्हें पंजाब जाना था. उन्हें धर्मशाला में छोड़ने के दौरान उन्होंने 10 मिनट के लिए अपनी कार पार्क की थी. जिस जगह कार चोरी हुई सनी का घर उसके आसपास ही है. सनी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि जिस जगह उन्होंने कार पार्क की वहां काफी चहल-पहल रहती है और वह मुख्य सड़क है. चोरी की यह घटना सुबह 3.30 बजे के आसपास हुई है.
10 मिनट पहले ही पार्क की थी कार
सनी बजाज के रिश्तेदार ने टैक्सी बुक की थी. उन्हें एयरपोर्ट जाना था. टैक्सी ड्राइवर के कॉल करने पर वे जैसे ही रिश्तेदारों के साथ नीचे आए, सनी बजाज ने देखा कि उनकी कार सड़क से गायब है जिसे उन्होंने 10 मिनट पहले ही पार्क की थी. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सनी बताते हैं कि वीडियो से देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने कुछ मिनटों में कार गायब कर दी.
दो मिनट में सिस्टम हैक कर उड़ा ली 18 लाख की कार
वीडियो में एक व्यक्ति अपनी कार के अंदर है और दूसरा सनी बजाज की कार के बाहर खड़ा है. सनी बताते हैं कि ''मेरी कार 2022 मॉडल की है. यह सेंसर वाली कार है. एक बंदा अपनी कार के अंदर था जिसने मेरी कार का सिस्टम हैक किया और दो मिनट के भीतर गाड़ी चुरा ली. पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन हम इंतजार कर रहे हैं उनकी तरफ से हमें कोई हेल्प मिले ताकि हम गाड़ी को ट्रैक कर सकें.' चोरों ने जिस कार को शालीमार बाग से उड़ाया है उस कार की कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Jal Board: मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को लिखा पत्र, सीवर ओवरफ्लो को लेकर दिए कई निर्देश