Delhi News: दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो (Metro) से इन दिनों अलग-अलग तरह की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. कोई मेट्रों में सोता हुआ तो कोई खाता हुआ तो कोई नाचता हुआ नजर आ जाता है. लोग इस बात से बिल्कुल बेफिक्र नजर आते हैं कि साथी पैसेंजर्स को दिक्कत हो सकती है. दिल्ली मेट्रों में यात्रियों के बीच मारपीट की घटना भी सामने आती है और कैमरे में कैद भी हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें दो युवक आपस में भिड़ जाते हैं. 


'घर का कलेश नाम' के एक सोशल मीडिया हैंडल ने इस वीडियो को 'एक्स' पर पोस्ट किया है. जिसमें दोनों युवक हाथापाई कर रहे होते हैं और आसपास मौजूद कुछ युवक उन्हें एक-दूसरे से अलग करने की कोशिश कर रहे होते हैं. यह किस लाइन की मेट्रो है यह जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन मेट्रो में जिस हिसाब से भीड़ है ऐसा लग रहा है कि यह पीक आवर है जब लोग ऑफिस जाते हैं. भीड़भाड़ के कारण ही शायद धक्का-मुक्की हुई होगी और फिर यह लड़ाई में बदल गई. 






सोशल मीडिया यूजर्स के फनी कमेंट्स
कुछ लोगों दोनों को झगड़ा शांत करने कह रहे हैं तो कुछ लोग बस वीडियो बना रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इस हरकत पर हंस रहे हैं. इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स की भी प्रतिक्रिया आ रही है जिसमें एक यूजर ने कहा, ''दिल्ली मेट्रो को कुश्ती का ट्रायल शुरू करना चाहिए. अगले ओलिंपिक के लिए अच्छा रेस्लर मिल जाएगा.'' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ''नाम बदलो इस मेट्रो का, कलेश मेट्रो रख दो.''


वीडियों में एक युवक चेक शर्ट में दिख रहा है जो पंच मार रहा है लेकिन पंच दूसरे युवक को लग नहीं रहा है. इस पर भी यूजर्स मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''एक सिंगल पंच भी ठीक से नहीं लगा. कलेश डिसमिस्ड.''


ये भी पढ़ें- दिल्ली में 16 राज्यों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, विजेताओं को एक्टर विद्युत जामवाल ने किया सम्मानित