Viral Video: एक्सीडेंट है या वीडियो गेम! दिल्ली में डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली कार, कई बार मारी पलटी
Delhi Car Accident Viral Video: कार हादसे का वीडियो दिल्ली के सीआर पार्क के अरावली अपार्टमेंट के सामने की है. अपार्टमेंट के पास पहुंचते ही ड्राइवर के संतुलन खोने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई.
![Viral Video: एक्सीडेंट है या वीडियो गेम! दिल्ली में डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली कार, कई बार मारी पलटी Viral Video Speeding Car Lost Control Flips Dragged on Road South Delhi Watch Viral Video: एक्सीडेंट है या वीडियो गेम! दिल्ली में डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली कार, कई बार मारी पलटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/172ce74614d50dc527533d23525e3d491680015468707367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Car Accident Video: दिल्ली में कार हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार हवा में उछलने के बाद कई बार पलटी. यही नहीं इसके बाद कार एक पेड़ से जा टकराई. कार हादसे का यह वीडियो दिल्ली के सीआर पार्क (CR Park) का है. कार ने पहले डिवाइडर में टक्कर मारी और फिर हवा में उछलते हुए कई बार पलटी. इसके बाद बाद पेड़ से टकरा गई. कार में 5 लोग सवार थे और सभी इस हादसे में घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार हादसे का यह मामला सीआर पार्क के अरावली अपार्टमेंट के सामने की है. यहां एक काले रंग की बलेनो कार बहुत तेज रफ्तार में आ रही थी. अरावली अपार्टमेंट के पास आते-आते कार बेकाबू हो गई. ऐसे में ड्राइवर के संतुलन खोने के बाद डिवाइडर से टकरा गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में उछल गई. इसके बाद कई बार पलटने के बाद टैक्सी को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा कर रूक गई.
कार सवार को नहीं आई गंभार चोट
कार के पेड़ से टकराने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं हादसे के समय मौके पर मौजदू लोगों ने कार में सवार पांचों सवारियों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया. कार हादसे की सुचना पुलिस को भी दी गई. वहां पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसे के समय कार की स्पीड 100 से ज्यादा थी. हालांकि, गनीमत यह रही की इतने भयानक हादसे के बावजूद किसी सवार को गंभीर चोट नहीं आई.
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कार चालक 17 साल का नाबालिग है, जो कालका जी का रहने वाला है, बाकि के सवार भी नाबालिग है और सभी दोस्त हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच मे जुट गई है. वीडियो में कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के समय कार कि रफ्तार कितनी ज्यादा होगी.
ये भी पढ़ें- Delhi: गर्मी की शुरुआत में दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर! पिछली बार हुई थी परेशानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)