Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि क्योंकि अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं और उन्होंने दिल्ली को लूटा है, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. आप चोरों को बचा रही है. हमारी जो लड़ाई है, दिल्ली की जनता की लड़ाई है, दिल्ली की जनता को लूटने का काम केजरीवाल ने किया है. 


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एक व्यक्ति जो हिरासत में ले लिया गया हो, उसे मुख्यमंत्री बनाये रखना कहा की नैतिकता है. आम आदमी पार्टी को ये खुद सोचना चाहिए और अरविंद केजरीवाल को त्यागपत्र देना चाहिए.


‘राजमहल की याद आ रही है’


वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल ने पिछले 9 वर्षों में लोगों की सेवा की होती तो उन्हें अभी ये फर्जी लेटर निकालने की जरूरत नहीं पड़ती. 8-9 साल में दिल्ली को पीने का पानी नहीं दे सके. गंदा पानी आ रहा है सीवर ओवरफ्लो कर रहे हैं. आप लोगों ने दिया क्या है दिल्ली को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया है, जो चिंता जेल में आज आपको सता रही है. चिंता एक दूसरी भी है कि वहां पर उनको अपने राजमहल की याद आ रही है. जो सुविधाएं उन्हें मिल रही थी वो जेल में मिल नहीं रही है. उससे वो ज्यादा परेशान है. उसकी चर्चा मंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज नहीं कर रहे है. चर्चा उसकी करनी चाहिए.


बीजेपी नेता ने कहा जिस तरह का व्यवहार आम आदमी पार्टी कर रही है, उसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. उसके कुछ विषय लेकर हम जाएंगे. वहीं उनसे पूछा गया कि उमर अब्दुल्ला की तरफ से कहा गया है कि एक सिटिंग सीएम के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए, इस पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एक भी ऐसा आदमी बताइये जो भ्रष्टाचार में आरोपी न हो, जो अरविंद केजरीवाल के बचाव में बोल रहा हो. ये सब चोरों की बारात है. उन्होंने कहा कि हर भ्रष्टाचारी दूसरे भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए सामने आ रहा है.


यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गोरक्षा के लिए संसद तक निकाला मार्च, जानें- क्या है मांग?