Delhi BJP Latest News: भारतीय जनता पार्टी ने वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया. वीरेंद्र सचदेवा एमसीडी चुनाव के बाद पूर्व अध्यक्ष आदर्श गुप्ता द्वारा इस्तीफा देने के बाद से बतौर कार्यकारी अध्यक्ष रूप में काम कर रहे थे. बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के हाथों भारतीय जनता पार्टी की करारी हार के बाद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद वीरेंद्र सचदेवा को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था. कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद वीरेंद्र सचदेवा पिछले तीन माह से काफी सक्रिय हैं. उनके नेतृत्व में केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. साथ ही दिल्ली बीजेपी पहले से ज्यादा आक्रामक दिखाई देने लगी है. संभवतः यही वजह है कि उन्हें दिल्ली बीजेपी का स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इससे पहले दिसंबर के दिल्ली का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि हम सामूहिक नेतृत्व प्रणाली से काम करेंगे. उन्होंने बीजेपी ताओं व कार्यकर्ताओं को साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान भी किया था. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के संदेश को जन-जन में प्रसारित कर 2024 में दिल्ली में बीजेपी के सभी सातों सांसद प्रत्याशियों को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की भी अपील की थी.
कौन हैं वीरेंद्र सचदेवा?
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नवयिुक्त स्थायी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा साल 1988 से ही राजनीति में एक्टिव हैं. वह बीजेपी चांदनी चौक जिला के उपाध्यक्ष व महामंत्री भी रह चुके हैं. साल 2007 में वे चांदनी चौक के जिलाध्यक्ष बनाए गए थे. इसके बाद साल 2014 में मयूर विहार जिले के अध्यक्ष भी चुने गए. साल 2009 में प्रदेश में मंत्री रहे और 2017 में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए. अब उन्हें दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Delhi: पोस्टर विवाद पर पहली बार बोले अरविंद केजरीवाल, कहा- 'मोदी जी क्यों डर रहे हैं...'