Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. यही वजह है कि आप और बीजेपी के बीच एक-दूसरे पर हमला करने का दौर लगातार जारी है.
इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शुक्रवार को कहा है कि अरविंद केजरीवाल को अपनी अंतर आत्मा की आवाज़ सुनाई दे रही है जो उनसे कह रही है कि सत्ता अब उनसे दूर हो रही है.
'केजरीवाल से दिल्ली का सौहार्द न बिगाड़ने की अपील'
उन्होंने केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा, ''बेशक आप बीजेपी को कोसिये, लेकिन दिल्ली में तनाव न फैलाएं, दिल्ली का विकास रोककर, खजाना लूटकर पहले ही आप बहुत नुकसान कर चुके अब दिल्ली का सामुदायिक सौहार्द न बिगाड़ो भाई. अरविंद केजरीवाल अपनी सत्ता खोने का बदला दिल्ली वालों से ले रहे हैं. केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा में हार सामने दिख रही है और उसी के चलते वे इतना बौखला गये हैं कि 9 जनवरी को ही उन्होंने चुनाव अधिकारियों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए''.
आप के पाप से 5 फरवरी को मुक्त होगी दिल्ली: सचदेवा
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल, आप हमेशा से पूर्वांचल विरोधी थे, हैं और रहेंगे और यह काला सच कल 9 जनवरी की शाम को एक बार फिर आपके मुंह से निकला. केजरीवाल बताएं कि वे पूर्वांचल के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं ? दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली वाले अब और नहीं सहेंगे. दिल्ली को "आप" के पाप के राज से 5 फरवरी को मुक्त करेंगे''.
'केजरीवाल कर रहे दिल्ली के लोगों को भड़काने की कोशिश'
सचदेवा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की सत्ता जाने की खौफनाक सच्चाई अब सामने आ रही है. दिल्ली की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को धोखा देने की कोशिश की है. उनकी हरकतें दिल्ली की जनता को पसंद नहीं आ रही है और इसका जवाब उन्हें 5 फरवरी को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू, पहले दिन कितने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा?