Delhi News: दिल्ली स्थित संजय सिंह (Sanjay Singh) के सरकारी आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी (ED raid on Sanjay Singh residence) के बाद दिल्ली भरतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने आम आदमी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह ने शराब घोटाले में करोड़ों रूपए कमाए थे, इसलिए ही उनपर कारवाई हो रही है.


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी. हमारी पार्टी ईडी रेड का स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी शराब घोटाले में शामिल हैं, उनमें से किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. इससे पहले वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के सीएम अरविंद के आलीशान बंगले की सीबीआई जांच शुरू होने का भी स्वागत किया था. उन्होंने उस समय कहा था कि हम तो पहले से ही कह रहे थे सीएम के आलीशान बंगले की मरम्मत में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. नियमों का उल्लंघन हुआ है. अब केजरीवाल का सच सबके सामने आएगा और जो वो अबतक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठे थे. दिल्ली के सीएम को अब जवाब देना होगा.


इस वजह से खत्म हो रही है AAP


संजय सिंह के आवास पर ईडी की रेड पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है, 'शराब घोटाला मामले में उनका नाम लगातार आ रहा था. दिनेश अरोड़ा ने अपने बयानों में यह भी कहा कि संजय सिंह ने ही मनीष सिसौदिया को मिलवाया था. इस घोटाले में संजय सिंह की मुख्य भूमिका थी. यही वहज है कि वह हमेशा से कहते आये हैं कि ईडी मेरे घर पर भी छापेमारी करेगी. भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी पार्टी अब खत्म हो रही है. 


BJP की सहयोगी है ED


दिल्ली शराब घोटाले को लेकर बुधवार सुबह से दिल्ली स्थिति संजय सिंह के सरकारी आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है. छापेमारी की घटना के बाद से सियासी दलों के नेता भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सबसे पहले कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा था कि ईडी बीजेपी की सहयोगी है, इसलिए उसका कहर विपक्षी दलों के नेताओं पर जारी है. 


यह भी पढ़ें: Sanjay Singh ED Raid: संजय सिंह के आवास पर ED की रेड पर बोले उदित राज, BJP का सहयोगी तबाही मचा रहा है