बीजेपी नेता का दिल्ली के सीएम पर हमला, कहा- 'पूरे नहीं हुए वादे, दिल्ली की जनता उन्हें दिखा रही आइना'
वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) का कनहा है कि एमसीडी चुनाव 2022 के दौरान दिल्ली के सीएम ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा का लोगों से वादा किया था कि एक जनवरी 2024 को कूड़े के पहाड़ नहीं दिखेंगे.
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने साल 2024 के पहले दिन सीएम अरविंद अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया. उन्होंने नये साल के पहले दिन दिल्ली के लैंडफिल साइटों को दौरा और कूड़े के पहाड़ का मुआयना किया. लैंडफिल साइट का मुआयना करने के वीरेंद्र सचदेवा ने कहा अब लैंडफिल साइट दिल्ली के सीएम को आइना दिखा रहा है. वो, यहां आएं और बताएं कि दिल्ली में कूड़े का पहाड़ है या नहीं. अगर है, उनके वादों का क्या हुआ?
एएनआई के एक सवाल के जवाब में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "1 जनवरी 2024 को सीएम ने कहा था कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ नहीं दिखेंगे, इस बात का वादा यहां के लोगों से सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया था. आम आदमी पार्टी एमसीडी में एक साल से सता में है, लेकिन कूड़े के पहाड़ खत्म नहीं हुए. मैं, उन्हें आइना दिखा रहा हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी का संघर्ष भी देख रही है.
AAP के आदर्श दिल्ली वालों के लिए शर्म की बात
इससे पहले वीरेंद्र सचदेवा ने आप की ओर चलाए गए मैं भी केजरीवाल अभियान पर निशान साधते हुए कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का लोगों से संपर्क टूट गया है. आम आदमी पार्टी का “मैं भी केजरीवाल“ मुहिम उसके नेताओं के फोटो खिंचवाने तक सीमित एक असफल अभियान साबित हुआ. अब आप की 4 से 10 जनवरी के बीच जनसभा आयोजित करने की घोषणा से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल की 3 जनवरी को ED के सामने पेश होने की संभावना न के बराबर है. यह शर्मनाक है कि केजरीवाल जो कुछ दिन पहले तक शहीदे आजम भगत सिंह और डॉ. अम्बेडकर को अपना आदर्श बताते थे, आज कह रहे हैं कि उनके जेल में बंद मंत्री उनके आदर्श हैं.
दिल्ली के सीएम ने क्या कहा था?
बता दें कि एमसीडी चुनाव 2022 के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया था. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने लैंडफिल साइट पर जाकर राजधानी के लोगों से वादा किया था कि एक जनवरी 2024 को कूड़े के पहाड़ नहीं दिखेंगे.
DTTTA ने गृह मंत्री को लिखा खत, ड्राईवरों के लिए बने कानून में की संशोधन की मांग