Virendra Sachdeva On Arvind Kejriwal: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के नौ साल से ज्यादा समय तक के कार्यकाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के कार्यकाल के दौरान विकास कार्य और आधारभूत सुविधाओं के रखरखाव के मामले में दिल्ली लगभग चार दशक पीछे चली गई. 


उन्होंने पूर्व सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि साढ़े नौ साल के शासनकाल में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बदहाली का कभी कोई निरिक्षण नहीं किया. अब अपनी छवि ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया के साथ निरीक्षण कर रहे हैं.


'जनता को सिर्फ गुमराह किया'


वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक, "अरविंद केजरीवाल ने आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की तरह दिल्ली की जनता को केवल गुमराह किया. वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक दिल्ली के पूर्व सीएम का सियासी सफर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की ही तरह है."


'बदहाली के लिए आप सरकार जिम्मेदार'


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों, फ्लाईओवर, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बाजार सबकी दुर्दशा देखते ही बनती है. उनका यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि केजरीवाल के शासन में दिल्ली की सड़कों का वो हाल हो गया जो कभी 1990-97 के बीच लालू यादव के राज में पटना और बिहार की सड़कों का था.


दिल्ली का ये हाल आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की पापुलर पॉलिटिक्स करने की आदत की वजह से हुई. देश की राजधानी में इस वर्ष के मानसून में जलजमाव एवं बिजली करंट जैसे मामूली कारणों से लगभग 50 लोगों की अप्राकृतिक कारणों से मौत हुई.


'सभी काम होंगे पूरे'


बता दें कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का यह बयान उस समय आया है जब पूर्व सीएम दिल्ली में आप सरकार द्वारा ​कराए गए कार्यों का गुरुवार से जायजा लेने का काम शुरू किया. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने गुरुवार को सीएम आतिशी, आप नेता मनीष सिसोदिया और विधायक दिलीप पांडे के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय एरिया में एक सड़क का निरीक्षण किया था. 


विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद इस दौरान उन्होंने कहा था कि अब मैं, आ गया हूं. अब दिल्ली वालों के सभी काम पूरे होंगे. 


MCD News: कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव से खुद को अलग रखने का क्यों लिया फैसला? जानें देवेन्द्र यादव का जवाब