Delhi Budget 2024: बीजेपी नेता का दिल्ली सरकार पर आरोप, कहा- 'बजट को किया लेट, आतिशी ने छुपाए सच'
Delhi Budget Session: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अनुसार बजट 19 फरवरी को राष्ट्रपति से स्वीकृत होकर CM के पास आ गया था, राजनीतिक बचाव के लिए सरकार ने विधानसभा सत्र को लंबा खींचा.
![Delhi Budget 2024: बीजेपी नेता का दिल्ली सरकार पर आरोप, कहा- 'बजट को किया लेट, आतिशी ने छुपाए सच' Virendra Sachdeva big allegation on Delhi government said Budget delayed to save Arvind Kejriwal face Atishi lied Delhi Budget 2024: बीजेपी नेता का दिल्ली सरकार पर आरोप, कहा- 'बजट को किया लेट, आतिशी ने छुपाए सच'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/057b163e49bce9b4bbe13fede9d4e0dc1708830696808645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में अलग-अलग मसलों पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी घमासान जारी है. अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल जी बजट पर चिट्ठ लिखने का मामला सामने आने के बाद उन्होंने आप सरकार पर तंज कहा है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार ने जानबूझकर बजट को किया लेट किया.'
बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि जो बजट 19 फरवरी को राष्ट्रपति जी से स्वीकृत होकर केजरीवाल सरकार के पास आ गया उसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने राजनीतिक बचाव के लिए विधानसभा सत्र को लंबा खिंचा और सही तथ्य को छुपाया. अपने भ्रष्टाचार एवं अकर्मण्यता को छुपाने के लिए अरविंद केजरीवाल विधानसभा को अपना अस्त्र बनाते रहे हैं. इतना ही नहीं, इस मसले पर वित्त मंत्री आतिशी पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
जो बजट 19 फरवरी को राष्ट्रपति जी से स्वीकृत होकर केजरीवाल सरकार के पास आ गया उसे मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने अपने राजनीतिक बचाव के लिए, विधानसभा सत्र को लम्बा खिंचने के लिए छिपाया।
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) February 24, 2024
अपने भ्रष्टाचार एवं अकर्मण्यता को छुपाने के लिए अरविंद केजरीवाल विधानसभा को अपना अस्त्र बनाते…
एलजी की चिट्ठी में क्या है?
दरअसल, उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने बजट को लेकर एक चिट्ठी सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखा है. 24 फरवरी 2024 को लिखे पत्र एलजी कहा, 'मैं आपको ध्यान दिलाना चाहता हूं कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने पर और सरकार के पास सालाना फाइनेंशियल रिपोर्ट उपलब्ध होने के बावजूद, बजट 19 फरवरी 2024 से अब तक सदन में पेश करने के लिए कानून के मुताबिक मेरे पास नहीं भेजा गया. जबकि बजट को केंद्र सरकार ने 19 फरवरी को ही मंजूरी दे दी थी. दिल्ली के लोगों के हित में सरकार को सदन में जल्द सालाना बजट पेश कर चर्चा कराने की जरूरत है. इस बजट से लोगों को यह जानने का मौका मिलेगा कि दिल्ली सरकार उनके पैसे का इस्तेमाल कहां और किस तरह से करेगी.'
वहीं, 23 फरवरी को भी सीएम केजरीवाल को लिखे गए पत्र में एलजी ने कैग की पांच रिपोर्ट दिल्ली की वित्तमंत्री से जल्द से जल्द सदन में रखने को कहा था. एलजी के इस बयान से पहले आतिशी ने कहा था कि बजट को अंतिम रुप देने में देरी हो रही है. जिसके चलते दिल्ली विधानसभा का सत्र अगले महीने मार्च के पहले हफ्ते तक बढ़ा दिया गया है.
कपिल सिब्बल संदेह के आधार पर पुलिस गिरफ्तारी से नाराज, कहा- 'ऐसा करना संवैधानिक कैसे हो सकता है?'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)