Delhi News: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के लोगों विशेषकर हॉकरों को गुमराह करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की निंदा की है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अच्छी तरह से जानते हैं कि केंद्र सरकार की सुनिधि योजना से लाभान्वित होने के कारण न केवल दिल्ली बल्कि पूरे भारत के फेरीवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. वह अब फेरीवालों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
वीरेंद्र सचदेवा का दावा है कि प्रधानमंत्री सुनिधि योजना से अब तक दिल्ली के 1,75,714 रेहड़ी-पटरी वाले लाभान्वित हो चुके हैं. इन लोगों को कुल मिलाकर 238.51 करोड़ रुपये छोटे-छोटे लोन के रूप में दिए गए हैं. इसलिए केजरीवाल को पता होना चाहिए कि अब वे फेरीवालों और अन्य रेहड़ी-पटरी वालों को गुमराह नहीं कर सकते.
फेरीवालों को गुमराह करने की कोशिश
उन्होंने ये भी बताया कि साल 2021-22 में तत्कालीन तीनों एमसीडी में बीजेपी प्रशासन ने फेरीवालों के लिए स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी को अंतिम रूप दिया था, लेकिन पिछले साल के दौरान आम आदमी पार्टी का प्रशासन इस पॉलिसी पर कुंडी मारकर बैठ गया. वेंडर पॉलिसी के तहत दूसरे सर्वेक्षण को आगे नहीं बढ़ाया.सीएम हॉकर्स नीति सर्वेक्षण लाने की झूठी उम्मीदों और अपने लुभावने शब्दों से फेरीवालों को गुमराह करने की कोशिश में अभी से जुट गए हैं.
क्या कहा था दिल्ली के सीएम ने?
बता दें कि 2 दिन पहले CM अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली के सभी रेहड़ी पटरी वालों के लिए बड़ा अनाउंसमेंट किया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली के साथ अब आम आदमी पार्टी की सरकार MCD में भी है तो हमारे रेहड़ी पटरी वाले भाईयों को सालों से हो रही परेशानी का निपटारा किया जाएगा. MCD द्वारा सभी रेहड़ी पटरी वालों का सर्वे कराने का फैसला लिया गया है. ताकि आने वाले समय मे सभी रेहड़ी पटरी वालों के लिए तय जगह पर दुकान दी जा सके. उनके कारोबार को व्यवस्थित किया जाएगा, ताकि वो अपने काम को व्यवस्थित तरीके से चला सकें.
Lok Sabha Elections: इंडिया अलाएंस की दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत तय, अरविंदर सिंह का दावा