Delhi Latest News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले यहां की सियासत में रविवार से राजनीति चरम पर है.  कैलाश गहलोत द्वारा रविवार को मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचेदवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को आईना दिखाने का काम किया है. 


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जो सवाल कैलाश गहलोत ने पूछे हैं वो जरूरी विषय हैं. सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने बहुत साहसी कदम उठाया है. हम उनकी सराहना करते हैं.


 दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम लगातार जनता की आवाज उठा रहे हैं. अपने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कसम खाने वाले केजरीवाल कहा करते थे मैं, सरकारी घर नहीं लूंगा. क्या मजबूरी थी कि करोड़ों रूपये केजरीवाल ने सीएम आवास बनाने पर खर्च कर दिए?


'थोड़ी सी नैतिकता है तो...'

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने दूसरा जिक्र मां यमुना का किया. यमुना की बदहाल स्थिति देख कर आया हूं. अगर उनमें थोड़ी सी नैतिकता है तो उसकी साफ सफाई के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए. 


वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि हर वो आदमी जो दिल्ली को बेहतर दिल्ली बनाना चाहता है वो अरविंद केजरीवाल के साथ नहीं रहना चाहेगा. राजकुमार आनंद का मंत्री पद से इस्तीफा शुरुआत थी कैलाश गहलोत उसका अंतिम पड़ाव है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता जान गई है. अरविंद केजरीवाल वो नहीं है, जिसका दावा करते हैं. MCD इलेक्शन में पार्षदों ने मेसेज दे दिया था कि इनकी नैया डूबने वाली है. 


कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि MCD में मेयर चुनाव के दिन 8 पार्षदों ने क्रास वोटिंग की, राजकुमार आनंद मंत्री रहते हुए इस्तीफा दिया और आज कैलाश गहलोत AAP से बाहर आ गए हैं.  बिल्कूल आज कल के पॉल्यूशन की तरह AAP के तानाशाही रवैये से लोगों का दम घुटता है.


बीते 10 साल के भ्रष्टाचार के कारण इनके नेता और विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं. दिल्ली की जनता आपको हटाने का मन बना चुकी है. दिल्ली में बीजेपी का CM होगा. AAP का जहाज डूबने के कगार पर है.


कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर कांग्रेस ने कहा कि AAP भ्रष्टाचार पार्टी है. इस पर राज्य मंत्री ने कहा कि  कांग्रेस जब लोकसभा का चुनाव इनके साथ मिलकर लड़ रही थी तब कोई जबाव नहीं दे पा रही थी. आज इनको आप भ्रष्टाचारी दिख रहें हैं.  कम से कम आज सद्बुद्धि आई ये अच्छी बात है. 


कैलाश गहलोत ने आप से इस्तीफा देने से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. कैलाश गहलोत ने पत्र में लिखा है कि सीएम आवास सहित कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं? अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती. 


कौन हैं रघुविंदर शौकीन? जो कैलाश गहलोत के इस्तीफे और BJP में शामिल होने के बाद बने दिल्ली के मंत्री