Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की औपचारिक तारीखों का एलान होने में अभी कुछ वक्त बाकी है, लेकिन अभी से ही राजनतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी हैं. सभी सियासी दल और उनके प्रत्याशी अपनी जीत के दावों के साथ विपक्षी दलों और गठबंधनों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना कर उन्हें बैकफुट पर लाने की कोशिश में जुटी हैं. 


इसी कड़ी में बीजेपी ने दिल्ली में अपनी प्रमुख विपक्षी पार्टी और इंडिया गठबंधन की सहयोगी दल आम आदमी पार्टी जमकर निशाना साधा. बीजेपी ने आप को संसद में बैठने के सपने देखने वाली पार्टी करार दिया है.


दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही आप पर तंज कसते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली में पूर्ण सत्ता है, फिर भी वह दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. हालांकि सपने संसद में बैठने के देख रही है. 


उन्होंने आप पर तीखा हमला करते हुए कहा, "जिस कांग्रेस को आप ने भ्रष्ट बताया था आज उसी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर वे चुनाव लड़ रहे हैं. यह दिल्ली की उस जनता का अपमान है, जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार आप को सिर्फ बहुमत ही नहीं बल्कि पूर्ण बहुमत दिया."


'केजरीवाल लोगों के साथ खुद को कर रहे गुमराह'
सचदेवा ने केजरीवाल द्वारा घोषित पंचलाइन "संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल" को हास्यास्पद करार देते हुए कहा, "जो पार्टी सब सीटों पर चुनाव नहीं लड़ सकती, वह संसद में पहुंच कर दिल्ली को खुशहाल करने का सपना देख रही है. अब दिल्ली वालों को नहीं खुद को गुमराह कर रही है. दिल्ली वालों ने एक नहीं दो-दो बार सत्ता दी पर उसका उपयोग मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली वालों को खुशहाल करने के लिए नहीं बल्कि अपनी खुद की खुशहाली बढ़ाने के लिए किया.


'केजरीवाल के नौ साल, लूट भ्रष्टाचार दिल्ली बेहाल'
सीएम केजरीवाल की पंचलाइन को अपने शब्दों में पिरोते हुए सचदेवा ने कहा, "केजरीवाल के नौ साल, लूट भ्रष्टाचार दिल्ली बेहाल." उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल सरकार के लिए यह सही पंचलाइन है. उन्होंने कहा, "सोच कर आश्चर्य होता है कि जिस केजरीवाल ने कोविड काल के दौरान दिल्ली वालों को उनके भाग्य पर छोड़ दिया, पाठशाला, कालेज, अस्पताल देने की जगह मधुशाला खोलीं, शराब फ्री बांटने वाली योजना बनाई. वह आज दिल्ली को खुशहाल बनाने का सपना दिखा रहे हैं."


'...आप छिनेगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि गत एक दशक में आम आदमी पार्टी ने लोगों को गुमराह कर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा लिया पर अब दिल्ली, पंजाब, गोवा, गुजरात की जनता केजरीवाल को इस तरह नकारेगी की "आप" का राष्ट्रीय पार्टी दर्जा भी छिन जायेगा.


ये भी पढ़ें:


Faridabad Murder: फरीदाबाद में शराब के नशे में साले ने की जीजा की हत्या, दो के खिलाफ FIR