Virendra Sachdeva on Atishi: मंत्री आतिशी (Atishi) ने यह दावा किया है कि केंद्र सरकार राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन (President Rule) लगाने जा रही है. आतिशी कं दावे पर दिल्ली बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा कि जिस पार्टी के पास 60 से ज्यादा विधायक हैं. उस पार्टी को डरने की क्या जरूरत है. बेहतर है इनमें से किसी को सीएम बनाकर अनिश्चितता के माहौल को खत्म कर दिया जाए. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जो फटकार लगाई गई और आतिशी मारलेना को मानहानि का नोटिस गया है. इन दोनों ही घटनाओं का असर इनके चेहरे और इनके बयानों पर नजर आता है.''






विधायकों को टूटने का AAP को सता रहा डर - सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, ''मुझे एक बात समझ नहीं आती कि एक पार्टी जिसके 60 से ज्यादा  विधायक हैं जिनके पास पूर्ण बहुमत है. उन्हें इस बात काडर क्यों सता रहा है. आतिशी मारलेना झूठी और काल्पनिक कहानी बनाने में माहिर हैं. यह उनके स्वभाव में है. या तो इनको डर सता रहा है कि इनके विधायक इन्हें छोड़ने वाले हैं. भागने वाले हैं.''


विचारधारा बची नहीं क्यों रुकेंगे विधायक- सचदेवा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कहा, ''अपनी पार्टी में ऐसी विचारधारा ऐसा नहीं है जिस काम के लिए लोग रुके. अगर वह डर है तो उनके डर का हम कुछ नहीं कर सकते. जब 60 से ज्यादा विधायक हैं तो किसी को सीएम बनाकर दोबारा काम शुरू करें और अनिश्चितता का माहौल खत्म किया जाए. भ्रामक बातें न करें.''


आतिशी ने कहा था कि विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में कुछ दिनों के अंदर केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है. आतिशी ने कहा पिछले कई दिनों से दिल्ली में किसी ऑफिसर की पोस्टिंग नहीं हो रही है. दिल्ली के कई विभाग खाली है.  आतिशी ने कहा कि उपराज्यपाल बिना किसी वजह से केंद्रीय गृह मंत्रालय को दिल्ली सरकार के संबंध में लिख रहे हैं.  


ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को राहत की उम्मीद, दिल्ली आबकारी नीति मामले में दाखिल की जमानत याचिका