Virendra Sachdeva Targets Arvind Kejriwal: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता पहले ही नकार चुकी है और अब उन्हें पंजाब की राजनीति से भी बाहर होने का डर सता रहा है. यही वजह है कि वह खुद को वहां फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''दिल्ली में एक के बाद एक घोटालों में फंसने के बावजूद केजरीवाल खुद को ईमानदार बताते रहे. 5 फरवरी 2025 को हुए विधानसभा चुनावों तक वह अपनी ईमानदारी का ढोल पीटते रहे, लेकिन दिल्ली की जनता ने 10 साल के उनके भ्रष्टाचार को समझते हुए उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया''.
'दिल्ली में बेनकाब हुए, अब पंजाब में दोहरा रहे हैं वही कहानी'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की कथित ईमानदारी का सच सामने आ चुका है, लेकिन अब वह पंजाब में भी वही कहानी दोहराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “जब आज अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया के सामने नशे और भ्रष्टाचार पर बातें कीं, तो उन्हें भी पता था कि जनता उन पर हंस रही है.”
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब केजरीवाल ने फिर से पंजाब को भ्रष्टाचार और नशा मुक्त करने का वादा किया, तो वहां की जनता को उनकी 2021 की वही पुरानी चुनावी रैलियां याद आ गईं. उस समय भगवंत मान के साथ मिलकर उन्होंने कहा था कि छह महीने में पंजाब से नशा खत्म कर देंगे. अब तीन साल बीतने के बाद भी वे और समय मांग रहे हैं.
“अब पूरे देश में उठ रहे हैं सवाल”
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल जब पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने का नया वादा कर रहे हैं, तो यह केवल पंजाब और दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों को हैरान कर रहा है. “पिछले तीन साल से वह देश भर में घूम-घूमकर यह दावा कर रहे थे कि दिल्ली और पंजाब में उनकी सरकारें सबसे ईमानदार हैं. लेकिन जब दिल्ली में उनकी असलियत सामने आई और जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया, तो अब वह पंजाब में भी अपनी खोई हुई साख वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं,”
“दिल्ली की तरह पंजाब में भी होगा ‘आप’ का सफाया”
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को यह समझ लेना चाहिए कि जिस तरह दिल्ली की जनता ने उन्हें विधानसभा चुनावों में सत्ता से बाहर किया, उसी तरह 2027 में पंजाब की जनता भी उन्हें और भगवंत मान को सत्ता से बाहर कर देगी. उन्होंने कहा कि, “देश की जनता अब ‘आप’ को ‘आपदा’ समझने लगी है और 2027 में पंजाब भी इस आपदा से मुक्त हो जाएगा.”
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद केजरीवाल की पूरी रणनीति अब पंजाब पर केंद्रित हो गई है. लेकिन बीजेपी इसे लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए है. पार्टी का कहना है कि दिल्ली की जनता ने जो सबक सिखाया है, वही पंजाब में भी दोहराया जाएगा. बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रही है और अब 2027 के चुनावों की तैयारी में जुट गई है. अब देखना होगा कि क्या केजरीवाल अपनी छवि सुधारने में सफल हो पाते हैं या दिल्ली की तरह पंजाब की जनता भी उन्हें नकार देगी.
इसे भी पढ़ें: इस बार दिल्ली वालों को नहीं झेलनी होगी जलभराव की समस्या, जानें क्या सीएम रेखा गुप्ता का प्लान?