वीरेंद्र सचदेवा ने 'मोहल्ला क्लीनिक' को बताया दिखावा, कहा- 'CAG रिपोर्ट ने खोली AAP-दा सरकार की पोल'
Delhi CAG Report: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि CAG रिपोर्ट से साफ है कि 10 साल में अरविंद केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों में सिर्फ 1235 बेड जोड़े. जबकि दिल्ली की आबादी करोड़ों में है.

Virendra Sachdeva On Mohalla Clinic: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को विधानसभा में पेश हुई CAG की दूसरी रिपोर्ट का हवाला देते हुए तत्कालीन अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं की असलियत उजागर कर दी. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि CAG रिपोर्ट ने दिखा दिया है कि मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ एक दिखावा था. असल में दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि CAG रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जरूरी सुविधाओं की भारी कमी है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों में सिर्फ 1,235 बेड जोड़े हैं, जबकि दिल्ली की आबादी करोड़ों में है.
27 में 14 अस्पतालों में ICU सेवा तक नहीं
उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली सरकार के 27 अस्पतालों में से 14 में अब तक ICU सेवाएं नहीं हैं. लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल, चाचा नेहरू अस्पताल और राजीव गांधी अस्पताल जैसे बड़े अस्पतालों में भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने कहा, “यह कैसी स्वास्थ्य क्रांति है, जहां मरीजों को ICU तक नहीं मिल रहा?”
जीवनरक्षक दवाओं की भारी कमी
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि CAG रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि दिल्ली में एंबुलेंस सेवाओं की संख्या लगातार घट रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में जरूरी जीवनरक्षक दवाओं तक की भारी कमी है. रैबीज के इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में है. कैग रिपोर्ट साबित करती है कि दिल्ली सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त थी, जबकि जनता को फर्जी दवाएं देकर उनकी सेहत से खिलवाड़ किया गया.
मुद्दों से भटकाने की कोशिश
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक CAG रिपोर्ट विधानसभा में बहस करने के बजाय हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP नेता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का बहाना बना रहे हैं. जनता सब देख रही है. अब दिल्ली जनता AAP के झूठे दावों पर विश्वास नहीं करने करेगी.
Delhi News: प्रवेश वर्मा ने AAP पर साधा निशाना, कहा- 'अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

