Delhi Yanuna Water Pollution: दिल्ली में आसमान से लेकर जमीन तक प्रदूषण की वजह से लोग ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहे है. इस मसले को लेकर पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है. अब दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा गुरुवार (24 अक्टूबर) की सुबह आईटीओ यमुना घाट (छठ घाट) पहुंचे और उसमें डुबकी लगाई. 


इसी के साथ वीरेंद्र सचदेवा ने बीजेपी की ओर यमुना की सफाई के मसले पर अपना विरोध भी आप सरकार से जता दिया. उन्होंने यमुना की सफाई के मसले पर बातचीत करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी को भी आने के लिए न्यौता दिया है. 






दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दोनों के लिए दो कुर्सियां भी लगवाई हैं. उन्होंने दोनों को यमुना सफाई के मुद्दे पर बहस की चुनौती दी है. उन्होंने ये भी कहा है कि मैं, गुरुवार की सुबह आईटीओ स्थित छठ घाट पर पहुंचूंगा. 


'दोनों से है ये आशा' 


वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पोस्ट में ये भी लिखा है कि हम वहीं पर मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री के आने का इंतजार करेंगे. आशा करते हैं अरविंद केजरीवाल वहां आएंगे और गुरुवार को यमुना में डुबकी लगाकर दिखाएंगे. 


8,500 करोड़ का मांगा​ हिसाब 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली के सीएम पर तंज कसते हुए कहा, "हमने लाल कालीन की व्यवस्था की है, क्योंकि जो सीएम आवास में में रहते थे, उन्हें लाल कालीन की आदत हो जाती है. इसलिए, हमने दो कुर्सियों की व्यवस्था की है. यह परंपरा आतिशी ने खुद शुरू की थी, इसलिए अगर वह आती हैं, तो उन्हें दो कुर्सियों की आवश्यकता होगी. अगर अरविंद केजरीवाल आते हैं, तो हमें खुशी होगी. हालांकि, वह जमानत पर हैं, लेकिन वह सीएम थे. उन्हें यमुना की सफाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 8,500 करोड़ रुपये का हिसाब देना चाहिए. अगर वे आते हैं तो हम कुछ और समय तक इंतजार करेंगे."


'डुबकी लगाने की ये है मजबूरी'


एबीपी न्यूज ने वीरेंद्र सचदेवा से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूछा कि क्या आगामी चुनाव की वजह से मजबूरी में उन्हें यमुना में डुबकी लगानी पड़ी? सचदेवा कहते हैं कि "मजबूरी ये है कि मां यमुना के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है, उसे दिखाने के लिए आज मैंने इस पानी में डुबकी लगाई है. मां, यमुना केजरीवाल को माफ नहीं करेगी. मेरे लिए मेरा बीमार होने का डर जरूरी नहीं है. मेरे लिए मेरी दिल्ली का दर्द जरूरी है. 


साबरमती की तर्ज पर करेंगे यमुना घाट का विकास 


दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10 साल से दिल्ली को लूटा है. हमने केजरीवाल और आतिशी दोनों को बोला था, यहां आते और 8500 करोड़ रूपये का हिसाब देते. कहां खर्च किया? वीरेंद्र सचदेवा ने इस दौरान वादा किया कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव जीतने पर अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तरह यहां भी काम करेगी, क्योंकि ऐसा करना संभव है.


'दिल्ली में हरियाणा-यूपी के इंडस्ट्रियल वेस्ट...', CM आतिशी ने BJP को ठहराया जिम्मेदार