Virendra Sachdeva Reaction On CAA: नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आने के बाद से बीजेपी ने उनके खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल एक धर्म विशेष की राजनीति से ग्रसित हैं. अब वो बताएंगे कि देश कैसे चलेगा? दस सालों में कई भ्रष्टाचार में फंस चुके दिल्ली के सीएम अपनी जमीनी राजनीति खो चुके हैं.
वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल को सिर्फ धर्म की राजनीति करनी है, क्योंकि उनके अंदर मानवीय संवेदना खत्म हो चुकी है. यही वजह है कि उनकी भाषा असदुद्दीन ओवैसी, ममता बनर्जी की तरह हो गई है. रोहिंग्या मुसलमानों पर आज तक अरविंद केजरीवाल का एक भी बयान नहीं आया, जबकि पिछले 10 सालों से मुख्यमंत्री केजरीवाल की सरकार दिल्ली में है.
उन्होंने सीएम केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि केजरीवाल आज जिस टैक्स की बात कर रहे हैं, उसी टैक्स के पैसो से वे दिल्ली के मौलवियों को 42 हजार रुपये तनख्वाह देते हैं. जबकि केजरीवाल ने आज तक किसी पुजारी, पादरी या ग्रंथियों के हक के लिए कभी अपना मुंह नहीं खोला है. उनके इस दोहरे रवैया का जवाब दिल्ली की जनता जानना चाहती है.
इस मसले पर क्यों नहीं बोलते केजरीवाल?
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के अनुसार सबको पता था कि बीजेपी के घोषणा पत्र में CAA लागू करने की बात कही गई थी. आज जब इसे लागू किया जा रहा है, फिर केजरीवाल इसे धर्म के आधार पर राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार घुसपैठ कर भारत आने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने का काम करते हैं. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हिंदू व सिख महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यहार पर वे चुप्पी साध लेते हैं. वो तो फिर भी दूसरे मुल्क की बात है, वे देश के संदेशखाली तक की निंदा तक नहीं कर पाते हैं.
CAA: AAP और कांग्रेस के खिलाफ हुआ प्रदर्शन तो सीएम केजरीवाल बोले- इन पाकिस्तानियों की हिम्मत?
CAA Notification, caa notification today hindi, CAA, Mamata Banerjee, Citizenship Amendment Act, INDIA Alliance, Amit Shah on INDIA Alliance, Amit Shah on CAA, Amit Shah on Opposition India Alliance, CAA Controversy, What is CAA, CAA Act, Home Minister Amit Shah on CAA, Amit Shah on CAA Act, Amit Shah News, Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal, AAP, Congress,