Delhi Assembly Election 2025: एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली चुनाव पर विस्तार से बात की. जब उनसे सवाल किया गया कि अगर दिल्ली चुनाव में पार्टी को जीत हासिल हुई तो क्या करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम दिल्ली जीतने के बाद सबसे पहले यमुना की सफाई करेंगे और उसमें डुबकी लगाएंगे.


अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने जेल भेजा- सचदेवा


आम आदमी पार्टी बीजेपी पर रेड करवाने के आरोप लगाती है. इस पर उन्होंने कहा कि आपको (अरविंद केजरीवाल) को माननीय न्यायालय ने जेल भेजा, इसमें बीजेपी कहां है? अरविंद केजरीवाल जो बोल रहे हैं, वो लोकतंत्र की वजह से बोल रहे हैं.



बता दें कि वीरेंद्र सचदेवा को पार्टी ने अभी तक टिकट नहीं दिया है. माना जा रहा है इस चुनाव में वो पार्टी के काम पर ही फोकस रखेंगे और चुनाव नहीं लड़ेंगे. 


'टिकटों का बंटवारा बहुत अच्छा हुआ है'


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हमें दिल्ली में अभी और अच्छा करने की जरूरत है. टिकटों का अभी तक जो बंटवारा हुआ है वो बहुत अच्छा हुआ है. सभी को लगता है कि हमें खुद के बारे में नहीं पार्टी के बारे में सोचना चाहिए." 


रमेश बिधूड़ी के बयान पर क्या बोले?


बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर उन्होंने कहा, "मैंने उनको समझाया. मुझे उम्मीद है कि आगे से वो ऐसा कुछ नहीं कहेंगे. उन्हें भी इस बात का एहसास है इसलिए उन्होंने खेद व्यक्त किया. पार्टी में नीति और दिशा में चलने के लिए अनुशासन चाहिए."


'इस बार लोकसभा की तरह विधानसभा में भी मिलेगी जीत'


विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में जीत मिली, विधानसभा में भी हम जीतेंगे. आम आदमी पार्टी झूठ बोलने का काम करती है. अगर उन्होंने व्यवस्था पर ध्यान दिया होता तो उन्हें आज ये दिन नहीं देखने पड़ते. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना दिल्ली में क्यों नहीं चल रही है? ऐसा इसलिए है क्योंकि उसमें प्रधानमंत्री का नाम है. 


'अरविंद केजरीवाल मेरे घर आए थे'


एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल मेरे घर आए थे और जुड़ने के लिए कहा था. मैंने उन्हें मना कर दिया था. तब तक उन्होंने राजनीतिक दल शुरू नहीं किया था. मैंने कहा था कि हम अपने हिसाब से काम कर रहे हैं, आप अपने हिसाब से काम करिए."


दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा ने नेताओं को दी ये नसीहत