'महिलाओं को पंजाब में कितने पैसे दिए, बताएंगे क्या?' अरविंद केजरीवाल से वीरेंद्र सचदेवा का सवाल
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र एचदेवा का दावा है कि पंजाब की महिलाओं को एक भी रुपया अभी तक नहीं मिला. दिल्ली में चुनाव से पहले महिला सम्मान योजना की घोषणा चुनावी नारे से ज्यादा कुछ नहीं.
Virendra Sachdeva On Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में मची रार के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की महिला सम्मान योजना पर हमला बोला है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव में भी महिलाओं से ऐसा ही वादा किया था. आप नेता ये बताएंगे की पंजाब सरकार ने अब महिलाओं के कितने पैसे दिए?
महिला सम्मान योजना पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि "पंजाब में सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह देंगे. पिछले दो सालों से वहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार है. क्या आप नेता बताएंगे कि भगवंत मान सरकार ने कितना पैसा महिलाओं को दिया?"
#WATCH | On the 'Mahila Samman Yojana' scheme, Delhi BJP State President Virendraa Sachdeva says, “… He had announced that he will give Rs 1000 to women before coming into power in Punjab. How much money have you given in the last two years? Not even a single rupee… Announcing… pic.twitter.com/G3kf9wbAoE
— ANI (@ANI) December 14, 2024
पंजाब में महिलाओं को अभी तक नहीं मिला पैसा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र एचदेवा ने न्यूज एजेंसी एएनआई के सवालों के जवाब में आगे कहा कि अभी तक पंजाब की महिलाओं को एक भी रुपया नहीं मिला. दिल्ली में चुनाव से पहले ऐसी योजना की घोषणा करना चुनावी नारे से ज्यादा कुछ नहीं है.
इससे पहले वीरेंद्र सचदेवा ने अपने एक्स पोस्ट पर भी सीएम आवास में बरती गई कथित लापरवाही को लेकर आप प्रमुख पर हमला बोला थ. उन्होंने कहा कि सीएम आवास विवाद ने साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी का असली मकसद केवल लूटतंत्र को बढ़ावा देना और जनता की गाढ़ी कमाई को खुद के हित में खर्च करना है. दिल्ली के लोगों का हित उनके लिए किसी भी प्रकार से प्राथमिकता में नहीं है.
उन्होंने कहा कि सादगी और ईमानदारी का दिखावा करने वाले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का सीएम आवास इतना भव्य है कि बड़े-बड़े शासकों का महल भी इसके सामने फीका पड़ जाता है.
'कानून व्यवस्था पर न करें राजनीति'
वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल कानून विरोधियों को पनाह देते हैं. उनके विधायक गैंगस्टर से मिलकर वसूली करते हैं. सचदेवा ने आप प्रमुख द्वार गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र पर सवाल का जिक्र करते हुए कहा कि वे चुनावी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का लिप्त होने आरोप भी लगाया.
दरअसल, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का जिक्र किया है. उन्होंने इस पर चर्चा करने के लिए उनसे समय देने की मांग की है.
Delhi Election 2025: 'दिल्ली कांग्रेस को हल्के में लेना पड़ेगा भारी', देवेंद्र यादव का बड़ा दावा