'EC की निष्पक्षता पर सवाल शर्मनाक!', यमुना वाटर और प्रदूषण विवाद पर बोले वीरेंद्र सचदेवा
Delhi Election 2025: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि यमुना नदी, जल और प्रदूषण विवाद होने पर कहां जाना चाहिए? यमुना ट्रिब्यूनल, SC, NGT या EC.

Virndra Schdeva On Arvind Kejriwal: दिल्ली में एक बार फिर यमुना और पानी का मुद्दा बहस के केंद्र में आने से राष्ट्रीय राजधानी में सियासी हलचल उफान पर है. इस बार यह मुद्दा चुनाव आयोग (Election Commission) तक पहुंच गया है. एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली वालों को बेहतर सुविधाएं देने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस वाले आप पर हमलावर हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं का कहना है कि यमुना की स्थिति और गंदे पानी की आपूर्ति के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को इस मसले पर कहा, "यह बेहद शर्मनाक है की आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल देश की सर्वमान्य संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग की निष्पक्षता एवं विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "केजरीवाल खुद को पढ़ा-लिखा बताते हैं. दिल्ली वाले उनसे पूछना चाहते हैं कि क्या नदी, जल और प्रदूषण से संबंधित विवाद होने पर यमुना ट्रिब्यूनल, सुप्रीम कोर्ट और एन.जी.टी. में जाना चाहिए या चुनाव आयोग के पास?"
केजरीवाल और उनके मंत्री हार रहे चुनाव
दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के मंत्रियों को लेकर दावा किया है, "वे (आप वाले) चुनाव हार रहे हैं. अरविंद केजरीवाल अब कुछ भी हथकंडे अपना लें, पर वह स्वयं तो चुनाव हार ही रहे हैं. उनके घोटाला किंग मनीष सिसोदिया एवं उनकी घोषित अस्थाई मुख्यमंत्री आतिशी तीनों बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "आप विधायकों की संख्या डबल डिजीट नहीं छुएगी. हालांकि, यह चुनावी दावे और वादे तो चुनाव माहौल में चलते रहते हैं, लेकिन मतदाता तय करेंगे कि आखिर 5 फरवरी को किसके पक्ष में मतदान होगा और 8 फरवरी को कौन जीतेगा और किसकी सरकार बनेगी."
कांग्रेस के बाद अरविंद केजरीवाल की BJP समर्थकों से अपील, बोले- 'अगर मैं हार गया तो आपका...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

