Delhi Assembly Election 2025: ​दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र तैयार करने को लेकर बीजेपी का सर्वे समाप्त हो गया है. सर्वे रिपोर्ट का भी खुलासा हो गया है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए साफ कर दिया है कि अब और आप सरकार को नहीं सहेंगे.


इस मसले पर एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे' का नारा दिल्ली की जनता की आवाज है. जब हमने बीजेपी के संकल्प पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे तो लोगों ने कहा कि वे भ्रष्ट दिल्ली सरकार को सत्ता से हटाना चाहते हैं."






इससे आगे उन्होंने बताया, "दिल्ली की जनता टूटी सड़कों, गंदे पानी और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. जनता दिल्ली का विकास चाहती है. दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार बनने पर दिल्ली विकास के पथ पर आगे बढ़ेगी."


इस बात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नया नारा ‘अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे’ तैयार किया है. बीजेपी इसी नारे के साथ आम आदमी पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने के लिए चुनावी मैदान में उतरेगी."


दिल्ली सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी BJP


10 साल के शासन में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस बार बीजेपी ने भ्रष्टाचार, वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण, आयुष्मान योजना सहित कई मुद्दों के जरिए घेरने की तैयारी कर ली है. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी 8 दिसंबर से दिल्ली की 70 विधानसभाओं में परिवर्तन यात्रा निकालेगी.


'8 दिसंबर को शुरू होगी परिवर्तन यात्रा'


बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय ने बताया है कि हमारी यात्रा 8 दिसंबर से शुरू होगी और हर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी. परिवर्तन यात्रा सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी. इस यात्रा के माध्यम से हम समाज के सभी वर्ग के लोगों से मुलाकात करेंगे.


26 साल से सत्ता से बाहर है बीजेपी 


दरअसल, बीजेपी के लिए यह विधानसभा चुनाव काफी अहम है. साल 2014, 2019 और 2024 में दिल्ली की सातों लोकसभा सीट जीतने के बावजूद भी बीजेपी विधानसभा चुनाव में वह करिश्मा करने में सफल नहीं रही है जो लोकसभा चुनाव के दौरान देखने को मिलता है.


दिल्ली में पहले से ज्यादा आक्रामक हुई AAP, केजरीवाल इस रणीनति के दम पर BJP को करेंगे बेदम!