Delhi News: दिल्ली में गहराते वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) संकट को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने आप सरकार पर प्रदूषण को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की सरकार इस मसले पर सक्रियता के साथ काम नहीं किया. पिछले नौ साल के दौरान इस पर ध्यान नहीं दिया. 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी को जिस सक्रियता के साथ काम करना चाहिए था, उसने वह काम नहीं किया। प्रदूषण सिर्फ दो दिन की नहीं बल्कि पूरे साल की समस्या है. AAP सरकार और दिल्ली के मंत्रियों ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया. यही वजह है कि हर साल प्रदूषण का स्तर गहराता जा रहा है. 


नौकरशाहों के रवैये से गोपाल राय नाराज


इस मामले में दो दिन पहले गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली सरकार में कार्यरत वरिष्ठ नौकरशाहों पर प्रदूषण के मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया. कुछ दिनों पहले प्रदूषण को लेकर बुलाई गई आपात ​मीटिंग में 28 विभागों में सचिवों को भी बुलाया गया था, लेकिन इक्का-दुक्का सचिस बैठक में शामिल हुए. हद तो तब हो गई जब पर्यावरण मंत्रालय के सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उसमें शामिल नहीं हुए. इससे नाराज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सीएम अरविंद केजरीवाल पत्र लिखकर ​प्रदूषण से जुड़े मसलों पर जिम्मेदार अधिकारियों को नियुक्त करने की मांग तक कर दी. 


ग्रैप टू लागू 


बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत गहरा गया है. रविवार को जहां दिल्ली में औसत वायू प्रदूषण बहुत खराब है, वहीं जहांगीरपुरी सहित कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली में एक नवंबर से ग्रैप टू लागू हो जाएगा. 


Swati Maliwal: हिंदू देवियों की ऑनलाइन अश्लील तस्वीर बेचने पर स्वाति मालीवाल का एक्शन, Delhi Police को नोटिस जारी, रिपोर्ट तलब