Delhi: 'भ्रष्टाचार छुपाने के लिए अंबेडकर के...', AAP नेताओं के विरोध पर वीरेंद्र सचदेवा का हमला
Delhi CAG Report: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैग रिपोर्ट पर चर्चा से बचने के लिए आप नेता बाबा साहब के नाम पर ओछी राजनीति कर रहे हैं और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को कल तक बीजेपी विधायकों को प्रताड़ित करने में आनंद मिलता था, वे आज अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए महान नेताओं के चित्रों पर विवाद खड़ा कर रहे हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "कैग (CAG) की शराब घोटाले पर विधानसभा में पेश रिपोर्ट से आप नेता, विशेष रूप से आतिशी मार्लेना बौखला गई हैं. रिपोर्ट पर चर्चा से बचने के लिए आप नेता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर ओछी राजनीति कर रहे हैं और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं."
समय का पहिया घूम चुका है- सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के लोग आप विधायकों की धरना नौटंकी देखकर हंस रहे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि 2018 में बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा को लगभग एक साल और 2021 में दो सत्रों के लिए विधानसभा से बाहर किया गया था, लेकिन अब जब आप विधायकों को सिर्फ तीन दिनों के लिए निष्कासित किया गया है, तो वे ड्रामा कर रहे हैं.
आंबेडकर के नाम पर ध्यान भटकाने की कोशिश- सचदेवा
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालयों में रोजाना सैंकड़ों विजिटर और मीडियाकर्मी आते हैं और वहां महात्मा गांधी, बाबा साहब आंबेडकर, शहीद भगत सिंह सहित अन्य नेताओं के चित्र सुशोभित हैं. इसके बावजूद आप नेता झूठा विवाद खड़ा कर रहे हैं, ताकि शराब घोटाले पर बहस न हो."
CAG रिपोर्ट से घबराईं आतिशी?
वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आतिशी मार्लेना का नाम गोवा इंचार्ज के रूप में शराब घोटाले के लाभार्थियों में शामिल है. इसलिए कैग की रिपोर्ट उन्हें डरा रही है और दिल्ली के लोग यह सब भलीभांति समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप की रणनीति अब जनता के सामने आ चुकी है. उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल और आप नेता शराब घोटाले की सच्चाई छुपाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन दिल्ली के लोग सच जानते हैं और जल्द ही उन्हें जवाब देंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

