Delhi Air Pollution: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बदतर होने के लिए सरकार की निष्क्रियता जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 के ऊपर पहुंच गया है, जो आसपास के क्षेत्रों से भी बदतर है. प्रदूषण को लेकर दिल्ली एनसीआर के हालात आए दिन बिगड़ते नजर आ रहे हैं. लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पंजाब में पराली जलने से उत्तर भारत में प्रदूषण बढ़ रहा है, लेकिन दिल्ली में स्थानीय सरकार की निष्क्रियता से टूटी सड़कें और बेरोक-टोक भवन निर्माण प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना प्रदूषण पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की बजाय अखबारों में फोटो छपवाने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. 


गोपाल राय के दावे पर हमला 


उन्होंने कहा कि गोपाल राय दिल्ली में 5000 सीएनजी बसों के होने का दावा करते हैं, जो कि पूरी तरह से झूठ है. हकीकत यह है कि दिल्ली सरकार ने दस साल में एक भी बस नहीं खरीदी है. उन्होंने आगे कहा कि गोपाल राय एक असफल पर्यावरण मंत्री हैं और दिल्ली के लोग उनका इस्तीफा चाहते हैं.


उन्होंने कहा अगर मुख्यमंत्री आतिशी और गोपाल राय अपनी पार्टी की पंजाब सरकार से बात कर पराली को जलाने से रोकती, तो आज दिल्ली ही नहीं पूरे उत्तर भारत का प्रदूषण स्तर काबू में रहता.


'दफ्तर से प्रेस रिलीज जारी कर प्रदूषण कम नहीं होगा'


आम आदमी पार्टी सरकार पर पॉल्यूशन को लेकर लगातार दिल्ली बीजेपी द्वारा किये जा रहे जुबानी हमले पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि सिर्फ बीजेपी दफ्तर से प्रेस रिलीज जारी करके प्रदूषण का स्तर कम नहीं होगा. उसके लिए आपको आपके राज्यों से सहयोग चाहिए, जो नहीं मिल रहा है. इस वजह से दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर बढ़ता है. पर्यावरण मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र की नेतृत्व को लेकर NCR के लिए जॉइंट एक्शन प्लान बनाना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में प्रदूषण के बीच कल से GRAP स्टेज-3, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी