Delhi News: नशा मुक्ति और वोटर जागरूकता अभियान शुरू, केजरीवाल सरकार पर जमकर भड़के वीरेंद्र सचदेवा
Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को नई शराब नीति वापस लेने के लिए मजबूर किया.
Delhi News Today: सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्र में वोटर जागरूकता अभियान चलाने जा रहे हैं. खास बात यह है कि वे सभी विधानसभा क्षेत्र में दौड़ते हुए इस अभियान को अंजाम देंगे और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक बनाएंगे.
मनोज कुमार के इस अभियान की शुरुआत सोमवार (11 मार्च) दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदेश कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर की. इसके लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान सचदेवा ने युवाओं को नशा मुक्त करने के साथ ही वोट देने के लिए मनोज कुमार की इस जागरूकता पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में मनोज कुमार नशा मुक्ति दिल्ली के साथ ही वोटर जागरूकता का संदेश देंगे.
मनोज कुमार अभियान में देंगे ये संदेश
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस प्रकार मनोज कुमार नशा मुक्ति का संदेश पूरे देश में दे रहे हैं, वैसे ही एक साल पहले बीजेपी ने भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ जाकर नशा मुक्त दिल्ली बनाने का संकल्प लिया था और उसके संकल्प का नतीजा रहा कि सरकार को नई शराब नीति वापस लेनी पड़ी. मनोज कुमार इस दौरान नशा मुक्त दिल्ली के साथ आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए वोटर जागरूकता संदेश देंगे.
आप को शराब नीति वापस लेने पर किया मजबूर'
वीरेंद्र सचदेवा ने राजधानी की केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो युवाओं को प्रोत्साहित करने की जगह एक बोतल शराब पर दूसरी बोतल मुफ्त देने की बात करती है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को नई शराब नीति वापस लेने के लिए मजबूर किया."
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा मुक्ति के साथ ही अधिक से अधिक वोट के लिए जागरूक करना ही इस अभियान का लक्ष्य है. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र चंदौलिया, प्रदेश मंत्री नरेश एरॉन, युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर त्यागी, कोच अनिल कुमार और विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे, जिन्होंने इस दौड़ के प्रथम चरण में अपनी भागीदारी भी दी.