Virendra Sachdeva On Arvind Kejriwal: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है एक बार फिर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है कि वो दिल्ली के विकास और रखरखाव के काम में हर मोर्चे पर विफल रही है. अब दोनों नेता खुद पर लगे आरोपों के धब्बों को धोने के लिए गत दिनों दिल्ली में हुईं कुछ क्राइम की घटनाओं का सहारा लेना चाह रहे हैं. 


हम, आप के नेताओं को उनके मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे.वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल सप्लाई, सार्वजनिक परिवहन, सामाजिक सुरक्षा स्कीम जैसे हर मोर्चे पर विफल रही है. भ्रष्टाचार एवं कुशासन का बोलबाला है.  


'सख्ती क्रिमिनल को कुचले पुलिस' 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में गत दिनों कुछ अपराध की घटनाएं हुई हैं, जिनमें पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि क्राइम से जुड़ी अधिकांश घटनाएं आपसी रंजिश से जुड़ी होती हैं. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस का जिस तरह क्राइम डिटेक्शन रिकॉर्ड अच्छा है, उसी तरह उसे अपराध को कुचलना भी होगा. 


AAP के विधायकों का क्राइम से जुड़े हैं तार


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक पुलिस को क्राइम के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. अरविंद केजरीवाल ध्यान रखें की उनके अनेक विधायकों जैसे प्रकाश जरवाल, संजीव झा, अखिलेश पति त्रिपाठी, अमानतुल्लाह खान और नरेश बालियान का क्राइम की घटनाओं मे नाम आता रहा है. आप के एक विधायक का नाम तो एक गैंगवार में भी आ चुका है. 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल समझ लें, अब अगले 90 दिन वह जितनी मर्जी बयानबाजी कर लें पर अब जनता उनकी सरकार को विदा करने का मन बना चुकी है. 


दिल्ली में ड्रोन से मिस्ट स्प्रे शुरू, पहले दिन दिखा इसका असर, क्या इससे प्रदूषण होगा काबू?