Delhi News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने के एलान के साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. उन्हें शुभकामना संदेश देने वालों में सभी विचारधारा से जुड़े लोग शामिल हैं. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने देश के पूर्व पीएम को केंद्र सरकार द्वारा भारत देने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को बहुत बहुत बधाई.
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न मिलने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. देश के पूर्व पीएम आडवाणी जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित किया. उन्हें भारत रत्न देने के लिए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी आभार जताया है.
एक फैसले ने आडवाणी के योगदान को जीवंत बनाया
युवा कवि और साहित्यकार कुमार विश्वास ने भी पोस्ट एक्स में एलके आडवाणी को भारत रत्न सम्मान से नवाजे जाने के एलान पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि भारतीय राजनीति के शलाका-पुरुष, भारतीय चिंतना को शताब्दियों के लिए नियमित कर देने वाले देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी जी को “भारत-रत्न” से सम्मानित होने पर सादर प्रणाम सहित शुभकामनाएं. केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने का फैसला लेकर भारतीय राजनीति में उनके योगदान को जीवंत बनाने काम किया है. वीरेंद्र सचदेवा का यह ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी के उस पोस्ट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे यह बताते हुए बहुत हर्ष है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उन्हें फोन पर बात कर इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी है.