Delhi New CM: आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और मंत्री आतिशी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. उन्हें आप विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया. वो अरविंद केजरीवाल की जगह लेंगी. आतिशी को सीएम चुने जाने पर विपक्षी बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया, ''अरविंद केजरीवाल चाह कर भी अपनी मन मर्जी से सीएम नहीं बना सकते थे. आतिशी को सारे विभाग मनीष सिसोदिया के कहने पर दिए गए, मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. चेहरा बदल गया है लेकिन आप का कैरेक्टर नहीं बदलेगा. दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार का हिसाब मांग रही है.''
सचदेवा ने कहा, ''आतिशी को जवाब देना पड़ेगा कि इतने दिनों से मंत्री हैं, दिल्ली की सड़कों का हाल देखिए. शिक्षा का काम भी आतिशी देख रही थी, बच्चे फेल कर दिए गए.''
पीयूष गोयल क्या बोले?
वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि आतिशी के सीएम बनने से कुछ नहीं बदलेना. अब भाग्य नहीं बदलने वाला है.
AAP का बयान
AAP विधायक दल की बैठक के बाद मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बैठक में अगले चुनाव तक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी आतिशी को दी गई है. हम चाहते हैं कि दिल्ली का चुनाव नवंबर में कराया जाए. जनता के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे.