Vishwa Hindu Parishad: विश्व हिंदू परिषद (VHP) दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि 1964 में VHP की स्थापना हुई थी. इसका उद्देश्य पूरी दुनिया में रहने वाले हिंदुओं की बात सुनने के लिए तंत्र स्थापित करना. उन्होंने कहा कि VHP का 60 वर्ष का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. यदि हिंदू को भय देने की कोशिश होती है तो सबसे पहले VHP उतरती है, चाहे बात रामसेतू को बचाने की हो, अमरनाथ यात्रा की हो. राम जन्म भूमि को मुक्त कराना हो. ऐसा 60 साल का कार्यकाल रहा है.


आयोजनों में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व रहेगा


सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस जन्माष्टमी पर 60 साल पूरे हो रहे हैं. दिल्ली में 173 जग होम पर जश्न मनाने की तैयारी है. मोहल्ले के स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे. वहीं VHP दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि 500 सालों के संघर्ष के बाद हमें वो देखने को मिला. हमें यह उस वर्ष मिला जिस वर्ष VHP के 60 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. VHP के 60 साल का जश्न, प्रत्येक खंड, प्रत्येक समिति में मनाने जा रहे हैं. आयोजनों में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व रहेगा.


VHP दिल्ली प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि परिवार को बचाने का संदेश देंगे. स्वदेशी वस्तुओं के साथ स्वदेशी मूल्यों का भी प्रयोग करें. प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मंदिर सामाजिक समरसता के साथ ज्ञान का केंद्र बने. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व करने की अपील की. रामलीला से पहले भगवान वाल्मीकि की आरती से हो. 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए अयोध्या से आया अक्षत वितरित किया जाएगा. दिल्ली के किन्नर समाज को जोड़ने का काम किया जाएगा.


VHP का संकल्प के बारे में दी जानकारी


विहिप के संकल्प पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा संस्कार सुरक्षा प्रदान करने काम और जिहादियों का सामना करने का दिल्ली में VHP ने प्रण लिया है अपने धार्मिक आयोजन वाले स्थल को जिहादी तत्वों से मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि गौरक्षा बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, लव जिहाद, लैंड जिहाद से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे. प्रभु श्रीराम का संदेश बच्चों तक जाए उसके लिए विशेषज्ञों द्वारा पाठ्यक्रम बनाए जाएंगे.


दिल्ली सरकार पर साधा निशाना


दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना कि हज के लिए 100 करोड़ रुपये देने की बात की गई थी. मदरसों और मौलवी को देने के लिए हजारों रुपये देते हैं. हमने CM से समय मांगा था, लेकिन मुलाकात नहीं हुई. हालांकि इस संदर्भ में उप राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं.


'वक्फ बोर्ड हटा देना चाहिए'


वक्फ बोर्ड पर दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि 123 प्रॉपर्टी पर कब्जाने की कोशिश की थी. आज भी उसपर जांच चल रही है. दिल्ली के करोल बाग में DDA जमीन पर वजूखाने बनाकर जमीन कब्जा करने की कोशिश की गई. हमारा मानना है कि इस बोर्ड की जरूरत ही नहीं है, इसे हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो हमारे त्योहारों में कलावा बांध कर आते हैं. कांवड़ में नाम लिखने से पता चला कि वो लोग झूठा नाम लिखते हैं. मूर्ति पूजा का विरोध करते हैं और फिर मूर्ति की दुकान लगाते हैं.


इसे भी पढ़ें: Delhi Politics: कांग्रेस ने AAP-BJP पर साधा निशाना, दिल्ली सरकार के विकास कार्यों पर उठाए गंभीर सवाल