VMMC Safdarjung Hospital Senior Resident Recruitment 2022: नई दिल्ली (New Delhi) में सीनियर रेजिडेंट के पदों (Delhi Senior Resident Recruitment 2022) पर नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट के 434 पदों (VMMC Safdarjung Hospital Senior Resident Recruitment 2022) पर भर्ती चल रही है. आवेदन की अंतिम तिथि पास है, अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई. आवेदन करने से पहले पात्रता आदि की जांच ठीक से कर लें, उसके बाद ही फॉर्म भरें. आवेदन से जुड़ी अन्य अहम जानकारियों के लिए नीचे दी जानकारी पढ़ें.


आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां –



  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सीनयिर रेजिडेंट के कुल 434 पद भरे जाएंगे.

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त एनएमसी/डीसीआई से एमबीबीएस/बीडीएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन/डिप्लोमा/डीएनबी डिग्री और दूसरी तय पात्रताएं होनी चाहिए.

  • इन पदों के लिए आयु सीमा जनरल और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 45 साल तय की गई है.

  • इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें एमसीक्यू आधारित प्रश्न आएंगे. कुल 60 अंकों के प्रश्न आएंगे.

  • ये भी जान लें कि असेस्मेंट को 40 मार्क्स का वेटेज दिया जाएगा.

  • इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 800 रुपए फीस देनी होगी. ये फीस नॉन-रिफंडेबल है.

  • एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडू कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है.

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को वीएमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – vmcc-sjh.nic.in

  • यहां से कैंडिडेट्स बताए गए प्रोफार्मा में एप्लीकेशन डाउनलोड करके भर सकते हैं और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर अस्पताल के पते पर 28 सितंबर 2022 के पहले पहुंचा दें. एनवेलप पर पद का नाम जरूर लिखें.


यह भी पढ़ें:


Bihar Bumper Jobs: बिहार सिविल कोर्ट में निकले 7 हजार से अधिक पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां से करें अप्लाई 


DU Admissions 2022: फ्रीज और अपग्रेड ऑप्शन सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI