VMMC Safdarjung Hospital Senior Resident Recruitment 2022 Last Date To Apply Tomorrow: नई दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट के पदों (VMMC Safdarjung Hospital Senior Resident Recruitment 2022) पर कुछ दिन पहले भर्तियां निकली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. अगर आप भी इन वैकेंसीज (Delhi Government Job) के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखते हों तो आज के आज अप्लाई कर दें. कल यानी 28 सितंबर 2022 दिन बुधवार इनके लिए आवेदन करने का अंतिम दिन है.
भरे जाएंगे इतने पद -
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 434 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त एनएमसी/डीसीआई से एमबीबीएस/बीडीएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन/डिप्लोमा/डीएनबी डिग्री और दूसरी तय पात्रताएं होनी चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा जनरल और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 45 साल तय की गई है.
कैसे होगा सेलेक्शन -
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें एमसीक्यू आधारित प्रश्न आएंगे. कुल 60 अंकों के प्रश्न आएंगे. ये भी जान लें कि असेस्मेंट को 40 मार्क्स का वेटेज दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क इतना देना होगा -
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 800 रुपए फीस देनी होगी. ये फीस नॉन-रिफंडेबल है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडू कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है.
इस वेबसाइट से डाउनलोड करें फॉर्म -
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को वीएमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – vmcc-sjh.nic.in यहां से कैंडिडेट्स बताए गए प्रोफार्मा में एप्लीकेशन डाउनलोड करके भर सकते हैं और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर अस्पताल के पते पर 28 सितंबर 2022 के पहले पहुंचा दें. एनवेलप पर पद का नाम जरूर लिखें.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI