Indian Railway Vrat Thali 2022: नवरात्र का त्योहार आज से शुरू हो चुका है. घर-घर में आज नवरात्र के पहले दिन बड़ी श्रद्धा और भक्ति से पूजा की शुरुआत हुई है. इस दौरान कई लोग नौ दिनों का व्रत रखते हैं तो कहीं-कहीं नवरात्र के पहले और अंतिम दिन व्रत रखा जाता है. इसके लिए हम घरों में तरह-तरह से व्रत में खाने के लिए चीजे बनाते हैं. जैसे हलवा, पकौड़े, पराठे वैगरह. लेकिन हमें परेशानी तब होती है जब इस दौरान हमें सफर करना पड़ जाए. यात्रा के दौरान व्रतियों को खाने को लेकर परेशानी हो जाती है. लोगों की इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने भक्तों के लिए ट्रेन में विशेष थाली की व्यवस्था की है.


आज से व्रत स्पेशल थाली की सुविधा उपलब्ध


नवरात्र के पहले दिन यानी सोमवार से इसकी शुरुआत हो चुकी है. सफर के दौरान स्पेशल व्रत की थाली अब सहज ही उपलब्ध हो सकेगी. क्योंकि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्रेनों के अंदर व्रत की थाली पहुंचाने का इंतजाम किया है. खबर है कि यह सुविधा यात्रियों की मांग के अनुसार आगे भी बढ़ाई जा सकती है. सफर के दौरान आप 1323 पर कॉल करके अपने लिए व्रत की थाली बुक करा सकते हैं. इसके बाद कम से कम समय में यह व्रत की थाली आपके पास आपकी सीट पर पहुंच जाएगी.



नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं को जब ट्रेन से सफर करना होता है तो उन्हें व्रत का खाना नहीं मिलता है. इसलिए वह परेशान रहते हैं. कई बार श्रद्धालुओं को केला, सेब या फल खाकर काम चलाना पड़ता है. इसी समस्या के निदान के लिए रेलवे ने व्रत की थाली का इंतजाम किया है. जो आपको ट्रेन के अंदर सीट पर उपलब्ध हो जाएगी.


रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की मांग पर उन्हें व्रत की थाली उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं. आईआरसीटीसी के मुताबिक लोगों की डिमांड जारी रहती है तो यह थाली आगे भी उपलब्ध कराई जाएगी. 1323 पर जैसे ही यात्री अपनी थाली बुक कराएंगे. वैसे ही ट्रेन के स्टेटस को देखते हुए संबंधित रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर सीट पर ही यह थाली पहुंच जाएगी.


अधिकारियों ने कहा कि यात्री 1323 पर कॉल करके अपना भोजन बुक कर सकते हैं और अपनी सीट तक मंगा सकते हैं. आईआरसीटीसी 400 स्टेशनों पर यह सुविधा मुहैया कराएगी. स्टार्टर्स मेन्यू में 'आलू चाप और साबूदाना टिक्की' शामिल है, इसके अलावा साबूदाना खिचड़ी और पराठे के साथ पनीर मखमली शामिल भी हैं. 


शानदार बंगाली व्यंजनों का लुत्फ उठाने का भी मिलेगा मौका


इसके अलावा देश के पूर्वी क्षेत्र में यात्रा करने वाले यात्रियों को पहली बार शानदार बंगाली व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह मेन्यू पश्चिम बंगाल के हावड़ा, सियालदह और आसनसोल स्टेशनों और झारखंड के जसीडीह जंक्शन से गुजरने वाली करीब 70 ट्रेनों में उपलब्ध होगा, जहां आईआरसीटीसी की ई-खानपान सुविधा है. 


पूजो मेन्यू में मटन थाली शामिल है - जिसमें विशिष्ट बंगाली व्यंजन जैसे लुची (पूरी), पुलाव, आलू पोस्टो (खसखस के साथ आलू), चिकन और मछली की थाली शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि सूची में फिश फ्राई, कोलकाता बिरयानी और रसगुल्ला शामिल हैं.


इसे भी पढ़ें:


Delhi: गुजरात से दिल्ली पहुंचे सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी, सीएम केजरीवाल के परिवार के साथ किया लंच


Delhi Crime News: मिशन तलाश पर दिल्ली पुलिस, एक साल 132 बच्चों की जिन्दगी बर्बाद होने से बचाया, परिवार से मिलाया