Dwarka Expressway: दिल्ली वालों के लिए लंबा हुआ द्वारका एक्सप्रेसवे के शुरू होने का इंतजार, अब करना होगा...
Dwarka Expressway News: दिल्ली के हिस्से में द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ा काफी काम बचा है. बीते दिनों एक्सप्रेसवे के स्लैब के गिरने और बारिश के कारण भी इसका निर्माण कार्य बाधित हुआ था.
Delhi News: दिल्ली-हरियाणा के बीच बन रहे 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे के खुलने का लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. ऐसा निर्माण कार्य मे आई बाधाओं की वजह से अब इसका काम दो महीने आगे खिसक सकता है. हरियाणा और दिल्ली के बीच बनाए जा रहे इस एक्सप्रेसवे का लगभग 19 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में पड़ता है, जो कि लगभग बन कर तैयार हो चुका है. वहीं, दिल्ली के 10 किलोमीटर हिस्से में अभी काफी काम बचा हुआ है, जिसे पूरा करने लक्ष्य नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसी साल दिसंबर महीने तक रखा था, लेकिन अब यह फरवरी 2024 तक टलता दिख रहा है.
दिल्ली के हिस्से में एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ा काफी काम बचा है. वहीं बीते दिनों एक्सप्रेसवे के स्लैब के गिरने और बारिश के कारण भी इसका निर्माण कार्य बाधित हुआ था. एनएचएआई इस मामले की गहन जांच करा रही है. एक्सप्रेसवे के सभी हिस्सों में सुरक्षा मानकों के तहत ही निर्माण कार्य की अनुमति दी जा रही है. जिसका असर निर्माण कार्य की गति पर पड़ रहा है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह निर्माण कार्य निर्धारित की गई समय सीमा के अंदर पूरी नहीं हो पाएगी.
हरियाणा में आने वाला हिस्सा लगभग तैयार
बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर स्थिति शिव मूर्ति से शुरू होकर बिजवासन, द्वारका और हरियाणा के रास्ते होते हुए खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास जयपुर हाईवे से जाकर मिलेगा. एक्सप्रेसवे का हरियाणा का हिस्सा लगभग तैयार है. इस हिस्से की कुल लंबाई 19 किलोमीटर के आसपास है. वहींए दिल्ली में 10 किलोमीटर लंबे हिस्से का निर्माण चल रहा है. इसी हिस्से में 6.3 किलोमीटर लंबी टनल बनाई जा रही है.
NH और एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा द्वारका एक्सप्रेसवे
द्वारका एक्सप्रेसवे आईजीआई एयरपोर्ट से जुड़ेगा, जिससे लोग बिना जाम में फंसे एयरपोर्ट आवागमन कर सकेंगे. इसके अलावा इसे द्वारका में बन रहे इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से भी जोड़ा जाएगा. साथ ही यह पश्चिमी दिल्ली को उत्तरी दिल्ली से जोड़ने के लिए बन रहे अर्बन एक्सटेंशन रोड से भी लिंक होगा. बताया जा रहा है कि द्वारका एक्सप्रेसवे को सभी प्रमुख नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है. दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दिल्ली-गुड़गांव सेक्शन में रोजाना करीब 3 लाख से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है. इसकी वजह से इस रूट पर भारी ट्रैफिक रहता है, जिस वजह से अक्सर लोगों को इस रूट पर जाम में फंसने की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद जहां दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिलेगी. वहीं द्वारका और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.