Delhi News: दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी चाहिए तो भरना होगा फॉर्म, अगले महीने से लोगों से पूछेगी सरकार
Delhi Electricity Subsidy: अगर आपको बिजली में सब्सिडी चाहिए तो आपको फार्म भरना होगा. दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब अगले महीने से यह बताना होगा कि उन्हें बिजली बिल पर सब्सिडी चाहिए या नहीं.
Delhi Electricity Subsidy: दिल्लीवासियों को बिजली पर सरकार सब्सिडी देती है. लेकिन अब दिल्ली में जिन लोगों को बिजली पर सब्सिडी चाहिए तो उनसे सरकार पूछेगी कि क्या अपको बिजली सब्सिडी चाहिए? दरअसल, अगर आपको बिजली में सब्सिडी चाहिए तो आपको फार्म भरना होगा. दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब अगले महीने से यह बताना होगा कि उन्हें बिजली बिल पर सब्सिडी चाहिए या नहीं. दिल्ली सरकार अगस्त से उपभोक्ताओं को उनके बिजली के बिलों के साथ एक फॉर्म भी भेजेगी. जिन उपभोक्ताओं को बिजली में सब्सिडी चाहिए तो उन्हें इस फॉर्म को भरकर यह बताना होगा कि वे बिजली सब्सिडी चाहते हैं या नहीं.
मंत्रिमंडल के सामने मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा
बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, बिजली सब्सिडी ऑप्ट इन फॉर्म में उपभोक्ता बिजली सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं या नहीं, कोई एक विकल्प चुन सकेंगे. सरकार ने प्रतिक्रिया लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म रखने के लिए पहले से ही एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है. इसको इस महीने मंत्रिमंडल के सामने मंजूरी के लिए पेश किए जाने की संभावना है.
फॉर्म पर मुख्यमंत्री का संदेश होगा
वहीं अधिकारी ने आगे बताया कि विद्युत विभाग बिजली बिलों के साथ फॉर्म संलग्न करने की योजना बना रहा है. इस फॉर्म में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदेश के साथ 'मैं बिजली सब्सिडी का लाभ उठाना चाहता हूं. लिखा होगा. अगर उपभोक्ता सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें अपने संबंधित डिस्कॉम के क्षेत्रीय कार्यालयों में फॉर्म जमा कराना होगा.