MCD Election 2022: पहले मसाज पर बवाल, अब खाने पर सवाल, यहां पढ़ें सत्येंद्र जैन पर BJP vs AAP की पूरी फाइट
Delhi MCD Polls 2022: सत्येंद्र जैन का तिहाड़ से पहला वीडियो 20 नवंबर को सामने आया था. इसमें वो अपने सिर और पैर की मसाज कराते हुए नजर आए थे. ये वीडियो इसी साल 13,14 और 21 सितंबर के थे.
![MCD Election 2022: पहले मसाज पर बवाल, अब खाने पर सवाल, यहां पढ़ें सत्येंद्र जैन पर BJP vs AAP की पूरी फाइट war of Words between BJP and AAM AADMI PARTY on video of Satyendar Jain from Tihar Jail and MCD Election MCD Election 2022: पहले मसाज पर बवाल, अब खाने पर सवाल, यहां पढ़ें सत्येंद्र जैन पर BJP vs AAP की पूरी फाइट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/aeea8cc4fd6f0fded9b428f93dc8efb7166918061429975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Delhi: दिल्ली में नगर निगम चुनाव का प्रचार इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है. एमसीडी में सत्तारूढ़ बीजेपी और दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुई हैं. इस बीच तिहाड़ में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो मीडिया में सुर्खियां बने हुए हैं. इन वीडियो और टिकटों की खरीद-फरोख्त के स्टिंग ऑपरेशन को लेकर बीजेपी आप पर हमलावर है. वह दिल्ली में भ्रष्टाचार को मुद्दा बना रही है. इसे देखकर लग रहा है कि एमसीडी चुनाव में सत्येंद्र जैन भी एक मुद्दा बन गए हैं.
सत्येंद्र जैन का नया वीडियो
बुधवार सुबह सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया. पांच मिनट से अधिक के इस वीडियो में जैन होटल का खाना, फल और सलाद खाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उनके जेल के कमरे में लगे सीसीटीवी की फुटेज हैं. यह वीडियो तिहाड़ जेल सूत्रों के हवाले से सामने आए हैं. सूत्रों का कहना है कि जेल में रहने के दौरान सत्येंद्र जैन का वजन आठ किलो बढ़ गया है. यह जैन के वकील के मंगलवार को किए गए दावों के उलट है. वकील ने दावा किया था कि जेल जाने के बाद जैन का वजन 28 किलो कम हो गया है. बुधवार को सामने आए खाना, फल और सलाद खाने के वीडियो को लेकर बीजेपी एक बार फिर आप पर हमलावर है.
सत्येंद्र जैन का तिहाड़ से पहला वीडियो 20 नवंबर को सामने आया था. इसमें वो अपने सिर और पैर की मसाज कराते हुए नजर आए थे. ये वीडियो इसी साल 13,14 और 21 सितंबर के थे. इसमें एक व्यक्ति जैन के पैर और सिर की मसाज करता हुआ नजर आ रहा है. तिहाड़ जेल के सूत्रों ने मंगलावर को जैन का मसाज करने वाले कैदी की पहचान भी सार्वजनिक कर दी. सूत्रों के मुताबिक मसाज करने वाला कैदी रेप और बच्चे यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद है.
AAP पर BJP का आरोप
वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को स्पा-मसाज वाली पार्टी बताया.उसने यह भी सवाल उठाया कि जब जैन की रीढ में समस्या है तो पैर और सिर की मसाज क्यों की जा रही है. बीजेपी ने सत्येंद्र जैन के मसाज को कानून का उल्लंघन बताया है. उसने दिल्ली की आप सरकार पर जैन को जेल में वीआईपी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है. वहीं इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी का कहना था कि बीजेपी किसी की बीमारी का मजाक बना रही है. उसका कहना था कि जैन की रीढ़ में समस्या है, इसलिए उन्हें मसाज की जरूरत है. इस वीडियो के सामने आते ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सामने आकर सफाई दी थी.
सत्येंद्र जैन मंगलवार को ट्रायल कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने अदालत से कहा कि जेल में उन्हें अच्छा खाना और पर्याप्त मेडिकल सुविधा नहीं दी जा रही है. इस वजह से जेल में बंद रहने के दौरान उनका वजन 28 किलो तक घट गया है. उनके वकील राहुल मेहरा अदालत से यहां तक कह गए कि मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब की सुनवाई भी न्यायपूर्ण तरीके से हुई थी, सत्येंद्र जैन उससे ज्यादा बुरे तो नहीं हैं. राहुल मेहरा ने आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय कोर्ट के आदेश और वचन देने के बाद भी मीडिया में इस मामले की संवेदनशील जानकारियां लीक कर रहा है. वहीं ईडी ने इन आरोपों से इनकार किया है.
एमसीडी चुनाव का मुद्दा
इससे पहले बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में आप की टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर कुछ स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो जारी किए थे. बीजेपी ने आप पर निगम चुनाव की टिकटें बेचने का आरोप लगाते हुए उसे भ्रष्टाचारी पार्टी बताया था. बीजेपी आम आदमी पार्टी पर भ्रष्ट होने का आरोप लगा रही है. वह एमसीडी चुनाव को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ले जा रही है. बीजेपी पिछले काफी समय से दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगा रही है. हवाला मामले में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी और दिल्ली की शराब नीति में सीबीआई और ईडी की जांच और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई-ईडी के छापों से इसे आसानी से समझा जा सकता है. बीजेपी इन वीडियो के जरिए आप को गुजरात विधानसभा चुनाव में नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है, जहां अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी कट्टर ईमानदार होने का दावा कर रहे हैं.
सीबीआई और ईडी ने शराब नीति मामले में कुछ आप नेताओं कुछ कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं आप ईडी और सीबीआई की कार्रवाइयों को गुजरात विधानसभा और एमसीडी चुनाव से जोड़कर इन्हें बीजेपी की हताशा बता रही है. वह एमसीडी चुनाव में पिछले 15 साल में बीजेपी के कामकाज और कूड़े की समस्या को मुद्दा बना रही है. वहीं इन दोलों के बीच में कांग्रेस मूकदर्शक बनी हुई है. वह शीला दीक्षित सरकार में दिल्ली में कामकाज के आधार पर जनता के बीच में है. अब यह आठ दिसंबर को पता चलेगा कि जनता को बीजेपी के आरोप में सच्चाई नजर आई या आप के आरोपों में या कांग्रेस के अतीत में.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)