Delhi Chunav 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. इस बीच पार्टियों के बीच बयानबाजी का दौर भी तेज हो रहा है. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ के बयान पर आरोप-प्रत्यआरोप का दौर जारी है. दरअसल, प्रियंका कक्कड़ दिल्ली में रोहिंग्या के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से भी रोहंग्या के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है.
मीडिया से रुबरु होते हुए प्रियंका काक्कड़ ने कहा कि देश में अगर रोहिंग्या है तो यह केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है. दिल्ली के संसाधन पर सिर्फ दिल्ली वाले का हक है जो यहां रहते है. किसी भी रोहिग्या को हक नही है. बीजेपी इस मुद्रदे पर सिर्फ आरोप लगाती है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के पास कोई सीएम चेहरा नहीं है. दिल्ली को लेकर बीजेपी के पास कोई प्लान नहीं है. दिल्ली की कानून ब्यवस्था खराब हो गई है. एलजी और केन्द्र सरकार को दिल्ली की कानून ब्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
बीजेपी ने 'आप' पर लगाया गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी की नेता के बयान के बाद बीजेपी नेता और नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संभावित उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या कांग्रेस टीएमसी और आप को समर्थन करते है. दिल्ली पुलिस ने जो रैकेट का भंडाफोड़ किया है उसके लिये हम दिल्ली पुलिस को बधाई देते है. ये रोहिंग्या और बांग्लादेशी आम आदमी पार्टी के लिए काम करते है. आम आदमी पार्टी साजिश कर रही है.
वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के मुद्दे पर कहा, "मेरा मानना है कि इन लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए और इन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. यह हमारे देश के लोगों के अधिकारों को छीनने का कृत्य है. इनकी जड़ों की जांच होनी चाहिए. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल अवैध घुसपैठियों के मतदान को रोकने के लिए चुनाव आयोग गए हैं, हमें पूरा विश्वास है कि इस गिरोह के तार अरविंद केजरीवाल और उनके विधायकों से जरूर जुड़े होंगे.
बंग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का विशेष अभियान
बता दें कि दिल्ली पुलिस की ओर से राजधानी में लगातार बंग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने अवैध बंग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा भी है. उन्हें अपने वतन वापस भेजने की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीलमपुर मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार, टाइम पूछने पर हत्या की वारदात को दिया था अंजाम