Amrit Pal Singh की गिरफ्तारी पर Aam Aadmi Party ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- कानून के साथ खिलवाड़...
Amrit Pal Singh Arrest News: पंजाब सरकार ने इस संवेदनशील मामले में समझदारी और परिपक्वता के साथ काम किया और प्रदेश में अमन चैन बिगड़ने नहीं दिया.
![Amrit Pal Singh की गिरफ्तारी पर Aam Aadmi Party ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- कानून के साथ खिलवाड़... Waris punjab de Aam Aadmi Party first reaction on the arrest of Amrit Pal Singh Amrit Pal Singh की गिरफ्तारी पर Aam Aadmi Party ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- कानून के साथ खिलवाड़...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/889b4f885d87e27d1543515a006911911682219094146645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह (Amrit Pal Singh) की गिरफ्तारी के तत्काल बाद आम आदमी पार्टी (Aam aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की प्रतिक्रिया आ गई है. आप सांसद संजय सिंह ने अपने बयान में कहा है कि अमृतपाल सिंह गुरु ग्रथ साहिब का ढाल के तौर पर इस्तेमाल करता था. पंजाब सरकार ने इस संवेदनशील मामले में समझदारी और परिपक्वता के साथ काम किया और प्रदेश में अमन चैन बिगड़ने नहीं दिया. पंजाब के लोग भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार किसी को कानून से किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं करने देगी.
अमृतपाल की गिरफ्तारी पर पंजाब पुसिल को बधाई
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भगवंत मान की सरकार का मानना है कि अजनाला कांड के आरोपियों को कानूनी तौर पर गिरफ्तार करने के बाद उसे सजा दिलाने की जरूरत है. अब अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि 36 दिनों के बाद मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला संवेदनशील था. इस मामले में वारिश पंजाब दे प्रमुख की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस की सूझबूझ का प्रतीक है. इस मामले में सभी सरकारों का अच्छा सहयोग रहा, जिसके कारण आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो पाई.
बता दें कि 18 मार्च को अजनाला कांड के बाद से वारिश पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह फरार चल रहा था.उसी दिन से पंजाब पुलिस और सतर्कता एजेंसियां अमृतपाल को गिरफ्तार करने की मुहिम में जुटी थी. रविवार को पंजाब पुलिस ने 36 दिनों ने फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मोगा के एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार कर लिया. अब पंजाब पुलिस अमृतपाल को लेकर बठिंडा एयर फोर्स स्टेशन पहुंच गई है. वहां वे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगी.
अमृतपाल पर हैं ये आरोप
दरअसल, अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. उसे गिरफ्तार करने के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और सरकारी कामकाज में बाधा डालने का भी आरोप है.
यह भी पढ़ें: AAP Workers Join BJP: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)