Noida Authority Waste Management: नोएडा में अक्सर आपके घरों के आसपास निर्माण कार्य होता रहता है, जिससे घर के सामने गंदगी हो जाती है. लेकिन अगर आपके घर के सामने या पास में निर्माण सामग्री का मलबा पड़ा हुआ है, तो आप इसे सिर्फ एक कॉल कर के फ्री में उठवा सकते हैं. नोएडा अथॉरिटी ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिसपर कॉल करके आप कुड़ा उठवा सकते हैं. टोल फ्री नंबर 18008919657 है, जहां आपको कॉल करनी होगी. फोन करने के बाद 24 घंटे के अंदर एजेंसी के कर्मचारी मलबा आपके घर के सामने से उठाकर ले जाएंगे. बता दें कि शहर में 14 कलेक्शन सेंटर भी बने हुए हैं. 


सेक्टर-80 में वेस्ट प्लांट 
नोएडा अथॉरिटी के प्रधान जीएम (महाप्रबंधक) राजीव त्यागी ने इस बारे में बताया कि नोएडा में निर्माण सामग्री से संबंधित मलबे के निस्तारण के लिए सेक्टर-80 में कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट प्लांट लगाया हुआ है. इसका संचालन रेम्की रिक्लेमेशन एंड रीसाइक्लिंग लिमिटेड कंपनी कर रही है. एजेंसी के साथ 15 साल का अनुबंध हुआ है. उन्होंने बताया कि डेढ़ साल में अब तक करीब 3.86 मीट्रिक टन मलबे का निस्तारण किया जा चुका है.


Dwarka Expressway: कब तक चालू हो जाएगा द्वारका एक्सप्रेसवे, जानें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा?


शहर को साफ बनाएं
इस प्लांट पर मलबा निस्तारण होने की रोजाना की क्षमता 300 मीट्रिक टन है. प्रधान महाप्रबंधक ने बताया कि मलबे को रिसाइकिल कर इंटरलॉकिंग टाइल्स, कर्वस्टोन, सीसी ब्लॉक और अन्य सामग्री का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि निर्माण सामग्री को इधर-उधर फेंकने के बजाए टोल फ्री नंबर के जरिए मुफ्त में उठवा सकते हैं ताकि इसके जरिए उपयोगी चीजें बनाई जा सकें. सड़कें और गलियों से पूरा मलबा साफ होने से शहर साफ होगा. 


MCD License Fees: दिल्लीवालों को लगेगा महंगाई का झटका, आटा, दाल, मसाले, तेल, आइसक्रीम होगी महंगी