Delhi News: ओखला लैंडफिल साइट के पास शुरू हुआ 'वेस्ट टू एनर्जी प्लांट', कूड़े से बनेगी 25 मेगावाट बिजली
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनर्जी प्लांट हर दिन 2000 मीट्रिक टन तक कूड़े का प्रबंधन करेगा. इस प्लांट के जरिए रोजाना 25 मेगावाट तक बिजली बनाई जाएगी.
Waste to Energy Plant: दिल्ली के ओखला लैंडफिल साइड के पास वेस्ट टू एनर्जी प्लांट गुरुवार यानी 20 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने इस प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता मौजूद रहे.
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह एनर्जी प्लांट प्रतिदिन 2000 मीट्रिक टन तक कूड़े का प्रबंधन करेगा, इसके साथ ही इस प्लांट के जरिए रोजाना 25 मेगावाट तक (ग्रीन ऊर्जा) बिजली बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस प्लांट के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को बल मिला है.
इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव के कारण बीजेपी इस तरीके के प्लांट का उद्घाटन कर रही है जबकि 'मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि यह एक प्लांट का उद्घाटन किया गया है कोई भूमि पूजन नहीं किया गया'.
आज यह वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू कर दिया गया- गृह मंत्री
अमित शाह ने कहा कि प्लांट का उद्घाटन तब किया जाता है जब वह पूरा हो जाता है और आज यह वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू कर दिया गया है जिसके बाद दिल्ली के अलग-अलग लैंडफिल साइट पर बढ़ रहे कूड़े के बोझ को कम किया जाएगा, खासतौर पर ओखला लैंडफिल साइट पर रोजाना आने वाले कूड़े का निस्तारण होगा. जिससे कि कूड़ा बैक लॉक में नहीं बचेगा. और कूड़ा जमा होने से उसका पहाड़ नहीं बनेगा.
दक्षिणी दिल्ली स्थित इस वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही गृह मंत्री ने दिल्ली में होने वाले निगम चुनाव को लेकर संदेश दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को 'आपनिर्भर' बनाना चाहती है. जबकि बीजेपी लोगों को 'आत्मनिर्भर' बनाने का काम कर रही है अब यह दिल्ली की जनता को ही तय करना है कि वह आपनिर्भर बनना चाहते हैं या फिर आत्मनिर्भर.
Delhi News: सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने पर अब कोई जुर्माना नहीं, DDMA ने जारी किया आदेश
दिल्ली के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने देंगे- अमित शाह
गृह मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार एमसीडी के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर करोड़ों रुपए रोके. लेकिन मैं दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि यहां कैसी भी सरकार हो मगर केंद्र में मोदी जी की सरकार है जो कि दिल्ली के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने देगी.
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली को पूरा रहित बनाने के लिए मोदी जी ने दिल्ली नगर निगम को जिम्मेदारी दी है और मैं दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि फिर से बीजेपी पूरे बहुमत के साथ निगम में सुनकर दोबारा आएगी उन्होंने कहा कि 70 साल तक महात्मा गांधी के स्वच्छता के संदेश को लोगों ने भुला दिया लेकिन पीएम मोदी ने इसे गंभीरता से लिया और देश की आने वाली पीढ़ी में स्वच्छता के संस्कार को डालने के लिए पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं और इसी कड़ी में ओखला लैंडफील साइड के पास यह वेस्ट टू प्लांट बनाया गया है.