Republic Day 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विजय चौक (Vijay Chowk) पर सोमवार 1000 मेड इन इंडिया ड्रोन से आसमान जगमग हो गया. रिहर्सल के दौरान यह ड्रोन नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) की तस्वीर बनाते हुए दिखे. इसके अलावा  लेजर शो का भी रिहर्सल किया गया.


इस बार विजय चौक पर गणतंत्र दिवस के समापन समारोह यानी बीटिंग द रिट्रीट (Beating The Retreat) की छटा निराली रहेगी. 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले बीटिंग द रिट्रीट समारोह में 1000 मेड इन इंडिया ड्रोन के जरिए आसमान जगमगाएगा. इसके अलावा बीटिंग रिट्रीट समारोह में पहली बार लेजर शो का आयोजन किया जाएगा.



 1,000 ड्रोन 10 मिनट तक आसमान को करेंगे जगमग : जितेंद्र सिंह
इससे पहले  केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कहा था कि अगले हफ्ते ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह में करीब 1,000 ड्रोन 10 मिनट तक आसमान को जगमग करेंगे. उन्होंने कहा था कि इस तरह का ‘शो’ ऑपरेट करने वाला भारत चौथा देश होगा.


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा था कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड द्वारा समर्थित और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में निर्मित एक स्टार्ट-अप यह ड्रोन शो ऑपरेट करेगा.


मंत्री ने कहा कि चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद 1,000 ड्रोन के साथ इतने बड़े पैमाने पर शो आयोजित करने वाला भारत चौथा देश होगा.  सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के सहयोग से बोटलैब डायनामिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने आजादी की 75 वर्षगांठ मनाने के लिए अनूठे ‘ड्रोन शो’की संकल्पना तैयार की.


26 जनवरी के दिन आसमान में होंगे आंशिक रूप से बादल
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को राजपथ पर जब गणतंत्र दिवस समारोहों का आयोजन हो रहा होगा, उस वक्त आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह पूर्वानुमान किया है. हालांकि, मौसम विज्ञानियों ने उस दिन हल्का कोहरा छाये रहने का भी पूर्वानुमान किया है.


विभाग ने शनिवार को बताया कि 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच, जबकि न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 जनवरी को बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और सुबह में कोहरा लगा रह सकता है. IMD ने कहा कि रविवार को आसमान में बादल छाए रहने, सुबह में हल्की से मध्यम बारिश होने और शाम को बहुत हल्की बारिश होने तथा 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान किया गया है.


Republic Day 2022: टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने एक साथ गाया राष्ट्रगान, देखें वीडियो 


Republic Day 2022: राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का टिकट कब, कहां और कितने रुपये में मिलेगा? यहां जानें पूरी अपडेट