Watch: दिल्ली में शख्स को कार की बोनट 1 KM तक घसीटा, पुलिस ने किया पीछा तो रोकी गाड़ी और फिर...
Delhi Drag Case: आरोपी कार चालक बोनट पर एक व्यक्ति को तब तक ड्रैग करता रहा जब तक दिल्ली पुलिस ने कार का पीछा कर उसे रुकने के लिए मजबूर नहीं कर दिया.
Delhi Man Dragged: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कार से एक व्यक्ति को तीन किलोमीटर तक घसीटने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बीती रात यानी 30 अप्रैल की रात मामूली बात पर एक कार चालक आश्रम चौक पर इतना आग बबूला हो गया कि वो पीड़ित व्यक्ति को तीन किलोमीटर तक घसीटता रहा. जबकि बोनट पर खतरे के बीच लटका व्यक्ति बार-बार चिल्लाता रहा कि गाड़ी रोको, लेकिन कार चालक ने उसकी एक भी नहीं सुनी. कार चालक बोनट पर एक व्यक्ति को तब तक ड्रैग करता रहा जब तक दिल्ली पुलिस ने कार का पीछा कर उसे रुकने के लिए मजबूर नहीं कर दिया.
दिल्ली पुलिस के एक्शन से पहले यानी कार रुकने से पहले दिल्ली में आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह तक कार चली, जिसमें एक व्यक्ति वाहन के बोनट से चिपका हुआ था. उसकी जान खतरे में थी. अगर वो वाहन के नीचे गिरता तो उसकी जान जा सकती थी. यह घटना बीती रात लगभग 11 बजे की है. कार से एक व्यक्ति को घसीटने का मामला कैमरे में कैद हो गया.
बार-बार कहने पर भी कार नहीं रोका
पीड़ित शख्स चेतन ने इस घटना को लेकर एएनआई को बताया कि वह एक ड्राइवर के रूप में काम करता है. वह एक यात्री को आश्रम में छोड़ने के बाद वापस आ रहा था. चेतन का आरोप है कि आरोपी चालक के कार ने उसके वाहन को टच किया. इसके बाद वह बाहर जाकर उसके कार के सामने खड़ा हो गया, जिसके बाद आरोपी कार चलाने लगा. उसकी इस हरकत की वजह से मैं बोनट पर लटक गया. बार—बार कार रोकने के लिए कहने के बावजूद वह वह आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक मुझे बोनट पर घसीटता रहा. आरोपी कार चालक पूरी तरह से नशे में था. जान को खतरे में देख मैंने एक पीसीआर को खड़ा देखने पर बचाने की गुहार लगाई. उन्होंने कार रोकने तक हमारा पीछा किया.
आरोपी ने पीड़ित पर लगाए ये आरोप
इसके उलट आरोपी कार चालक रामचंद कुमार ने पीड़ित शख्स के आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. आरोपी कार चालक का कहना है कि उसकी कार ने चेतन के वाहन को टच नहीं किया था. इसके बावजूद चेतन उनकी कार के बोनट पर कूद गया. मैंने उसे नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन उसने नहीं सुना. फिर, मैंने अपनी कार रोकी और उससे पूछा कि वह क्या कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: 7 साल में पहली जनवरी से अप्रैल के बीच दिल्ली की एक्यूआई सबसे बेहतर, CAQM की रिपोर्ट