Watch: दिल्ली के महिपालपुर इलाके में DTC बस में लगी आग, काले धुंए का उठा गुबार
बुधवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली में DTC की बस में आग लग गई और कुछ दुकानें जल गईं. बस में आग लगने के समय लगभग 20 यात्री सवार थे, लेकिन वे सुरक्षित रूप से वाहन से उतर गए.
Delhi News: दिल्ली के महिपालपुर में आज डीटीसी की बस में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आस-पास अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते पूरी बस से धुएं का गुबार उठने लग गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने से कई दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
दमकल की 9 गाड़ियों ने पाया काबू
अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली परिवहन निगम की एक वातानुकूलित बस में आग लग गई, जो बुधवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली में फैल गई और कुछ दुकानें जल गईं. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को दोपहर 2.21 बजे महिपालपुर इलाके में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दोपहर 3.40 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
20 यात्री थे सवार
पुलिस के अनुसार, बस में आग लगने के समय लगभग 20 यात्री सवार थे, लेकिन वे सुरक्षित रूप से वाहन से उतर गए. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "शुरुआत में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग बहुत बड़ी थी और यह कुछ दुकानों में फैल गई. "बाद में, दमकल की और गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ."
#WATCH दिल्ली: महिपालपुर इलाके में खड़ी एक DTC बस में आग लग गई। #Delhi pic.twitter.com/DE0zA2g3rK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2022
एक मकान में भी लगी आग
वहीं दिल्ली के बादली एक्सटेंशन इलाके में बुधवार को एक मकान में आग लग गई, जिसके बाद आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि आठ लोगों को घर से सुरक्षित निकाला गया है, आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर में लगी आग, काबू पाया गया