DTC Bus Fire News: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को जगतपुरी में अचानक दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में आग लग गई. एक बाइक सवार ने बस चालक को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बस को रोककर यात्रियों को बाहर निकाला गया. इस दौरान यात्री खौफ में दिखे. गनीमत रही कि यह घटना बड़े हादसे में तब्दील नहीं हुई और कोई हताहत नहीं हुआ. 


इस घटना के कारण जगतपुरी, प्रीत विहार और पटपड़गंज इलाकों में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. घटना के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे. गुरुवार की यह घटना सुबह नौ बजकर 42 मिनट की है. आग लगने की सूचना मिलने कके बाद दमकल तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.


 






 शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग


आग बस के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का अंदेशा है. बस सीमापुरी जा रही थी. तभी एक बाइक सवार ने इंजन से धुआं निकलता देखा और चालक को इसकी सूचना दी. ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और यात्रियों को बाहर निकलने का निर्देश दिया. बस में पूरी तरह आग लगने से पहले उसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.


डीटीसी बस में आग लगने के कारण जगतपुरी ट्रैफिक लाइट पर काफी ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे कई लोगों की सुबह की आवाजाही प्रभावित हुई. आग बुझने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को संभाला और इलाके में वाहनों का आवागमन बहाल कर दिया गया. 


एसटीओ अनूप सिंह ने बताया कि शाहदरा जिले में जगतपुरी रेड लाइट के पास रूट नंबर 340 पर चलने वाली डीटीसी बस में आग लग गई. सौभाग्य से बस के पूरी तरह से जल जाने से पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग लगने से बस पूरी तरह से जल गई. हमने अपनी तरफ से आग बुझाने का प्रयास किया. बस चालक ने बताया कि एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. 


क्या दिल्ली में BJP का चेहरा बनेंगी? इस सवाल पर स्मृति ईरानी ने दिया बड़ा बयान