Watch: दिल्ली में वीआईपी इलाके से पूर्व सांसद के फ्लैट से ड्राइवर समेत 4 का अपहरण, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
Delhi News: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें उम्मीद है जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई होगी और न्याय मिलेगा.
Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित साउथ एवेन्यू (south avenue Delhi) इलाके में भारतीय जनता पार्टी के नेता और महबूबनगर लोकसभा क्षेत्र (Mahbubnagar Lok Sabha Constituency) से पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी (AP Jithender Reddy) के आवास पर रह रहे तीन मेहमान और उनके चालक का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस को एक शिकायत मिली जिसमें दावा किया गया है कि रेड्डी के मध्य दिल्ली के फ्लैट में रह रहे चार लोगों का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. इनमें से तीन पूर्व सांसद के मेहमान थे तथा तिलक थापा उनका चालक था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साउथ एवेन्यू थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है.
सांसद ने ट्वीट किया यह वीडियो
जितेंद्र रेड्डी ने इस घटना की जानकारी ट्विटर पर दी. पूर्व सांसद ने लिखा- दिल्ली में मेरे आवास पर चौंकाने वाली घटना हुई है. मेरे निजी ड्राइवर थापा और सामाजिक कार्यकर्ता रवि मुन्नूर का कल रात अपहरण कर लिया गया. मैंने संबंधित पुलिस विभाग में शिकायत दर्ज कराई है."
पूर्व सांसद ने इस मामले में एक वीडियो भी ट्वीट किया है. 1 मिनट 15 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग गाड़ी में जा रहे हैं. वहीं एक फेसबुक पोस्ट में पूर्व सांसद ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि अपहरण में चार-पांच अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं
बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें उम्मीद है जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई होगी और न्याय मिलेगा. समाचार एजेंसी ANI के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 365 (किसी व्यक्ति का अपहरण करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें:
Delhi Crime News: 5 साल बाद जेल से बाहर आए शख्स को दिल्ली के गौतम नगर में मारी गोली, हुई मौत