Gurugram Wall Collapsed News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शनिवार शाम को करीब साढ़े 6 बजे मदनपुरी श्मशान घाट के पीछे के गेट की दीवार गिर गई. इस दौरान दीवार के साथ गली में बैठे 2 बच्चे समेत 6 व्यक्ति दब गए. हादसे में एक बच्ची खुशबू समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई. देर रात तक दीवार का मलबा हटाने में टीमें लगी रहीं. अब इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है.


 सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि कुछ लोग बड़े आराम से शमशान घट की दीवार के साथ गली में कुर्सियों पर बैठे हैं. सभी आपस में बात कर रहे हैं. साथ में बच्चे भी खेल रहे हैं. इसी दौरान दीवार भड़भड़ाकर गिर जाती है और वे नीचे दब जाते हैं. दीवार को गिरता देख लोग कुर्सियों से उठकर भागने का प्रयास भी करते हैं, लेकिन असफल रहते हैं. आसपास खड़े लोग भागकर मलबा हटाने में लग जाते हैं.


श्मशान घाट की दीवार के मलबे में दबे लोगों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. वहां, इलाज के दौरान पप्पू, कृष्ण, मनोज और मासूम बच्ची खुशबू को मृत घोषित कर दिया गया. 








18 फीट ऊंची थी दीवार


घटना की सूचना पाकर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई. प्रत्यक्षदर्शी अभिसार ने बताया कि शमशान घाट के भीतर करीब 18 फीट ऊंची दीवार के साथ लकड़ियां डाली गई हैं. इस वजह से दीवार झुक गई गई थी. कुछ लोग गली में दीवार के साथ बैठे हुए थे. बच्चे इसके पास खेल रहे थे. ठीक उसी समय तो अचानक दीवार गिर गई. वहां, खड़ी कुछ बाइक भी मलबे के नीचे दब गई.


इस हादसे के बाद से गुरुग्राम के मदनगीर इलाके में मातम का माहौल है. लोग अभी तक यह समझ नहीं पा रहे हैं कि जिस दीवार के नीचे बुजुर्ग आपस में रोज बातचीत करते थे, बच्चे हमेशा खेलते नजर आते थे, वहीं शमशान की दीवार लोगों के लिए काल साबित होगा.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


सौरभ-आतिशी का दावा, 'CM केजरीवाल को दी जा रही धीमी मौत', वीरेंद्र सचदेवा बोले- AAP नेताओं ने बोला झूठ