Watch: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट अचानक यात्री हुआ अचेत, CISF के जवानों ने CPR देकर ऐसे बचाई जान
Delhi Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पार्किंग में एक यात्री अचानक सीने में दर्द की वजह से गिर गया, जिसे सीआईएसएसफ के जवानों ने तत्काल सीपीआर देकर बचा लिया.
![Watch: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट अचानक यात्री हुआ अचेत, CISF के जवानों ने CPR देकर ऐसे बचाई जान Watch how CISF jawans saved life of passenger Delhi IGI airport Watch: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट अचानक यात्री हुआ अचेत, CISF के जवानों ने CPR देकर ऐसे बचाई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/0d92dfb7bfb07fb4c8bd6f8f189180601724313280020645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi IGI Airport News: दिल्ली के इंदिया गांधी एयरपोर्ट पर एक यात्री अचानक सीने में तेज दर्द की वजह से फर्श पर गिर गया. इस घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने पीड़ित यात्री को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, जिससे उसकी जान बच गई. इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री के अचानक बेहोश होने की यह घटना 20 अगस्त सुबह 10 बजकर 50 मिनट की है. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
VIDEO | Here's how a prompt action by CISF QRT personnel saved the life of a passenger who suddenly lost consciousness and fell down due to chest pain on the floor at Delhi's IGI Airport. The incident happened at 10.50 am on August 20.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2024
CCTV captured the footage which showed how… pic.twitter.com/En4rMPsYMD
20 जून को भी दो यात्री की बचाई थी जान
ऐसा ही एक मामला जून के दूसरे सप्ताह में भी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सामने आया था. उस मामले में आईबी के एक अफसर को टर्मिनल टू के पार्किंग एरिया में बेहोशी की हालत में पाया गया था. आईबी अफसर की जान गश्त पर निकले सीआईएसएफ के दो जवानों ने देवदूत बनकर बचाई थी.
इस घटना के तत्काल बाद बोर्डिंग गेट संख्या छह पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे बलबीर सिंह नामक एक यात्री के अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए थे. बलबीर सिंह के जमीन पर गिरते ही गेट नंबर छह पर मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. इस बीच बोर्डिंग गेट पर तैनात सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मण उपाध्याय ने यात्री को सीपीआर देकर जान बचाई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)