Delhi IGI Airport News: दिल्ली के इंदिया गांधी एयरपोर्ट पर एक यात्री अचानक सीने में तेज दर्द की वजह से फर्श पर गिर गया. इस घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने पीड़ित यात्री को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, जिससे उसकी जान बच गई. इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री के अचानक बेहोश होने की यह घटना 20 अगस्त सुबह 10 बजकर 50 मिनट की है. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
20 जून को भी दो यात्री की बचाई थी जान
ऐसा ही एक मामला जून के दूसरे सप्ताह में भी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सामने आया था. उस मामले में आईबी के एक अफसर को टर्मिनल टू के पार्किंग एरिया में बेहोशी की हालत में पाया गया था. आईबी अफसर की जान गश्त पर निकले सीआईएसएफ के दो जवानों ने देवदूत बनकर बचाई थी.
इस घटना के तत्काल बाद बोर्डिंग गेट संख्या छह पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे बलबीर सिंह नामक एक यात्री के अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए थे. बलबीर सिंह के जमीन पर गिरते ही गेट नंबर छह पर मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. इस बीच बोर्डिंग गेट पर तैनात सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मण उपाध्याय ने यात्री को सीपीआर देकर जान बचाई थी.