JNU Hostel Dripping Rain Water: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के बाद देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) के हॉस्टल की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. एक छात्रा द्वारा हॉस्टल में अपने कमरे की छत्त से पानी टपकते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. छात्रा ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि हॉस्टल के हर एक रूम की यही हालत पिछले 3 दिनों से हो रही है दीवारों और छतों से पानी टपक रहा है.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही छात्रा ने बताया है कि वह गोदावरी हॉस्टल में रहती हैं और पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश से के बाद हॉस्टल के हर एक कमरे में पानी आ रहा है. कमरे की सीलिंग पर लगे पंखे में पानी आ रहा है, जिसके कारण करंट लगने का डर बना हुआ है. दीवारों पर सीलन हो रखी है और तो और दीवारों पर भी बारिश का पानी आ रहा है. इतना ही नहीं यह हाल केवल कमरों का नहीं है बल्कि हॉस्टल के कॉरिडोर, सीढ़ियों आदि पर भी यही नजारा देखने को मिल रहा है.
जेएनयू (JNU) के गोदावरी हॉस्टल में रहने वाली सभी छात्राएं काफी डरी हुई हैं. छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल की हालत काफी जर्जर हो रखी है और लगातार हो रही बारिश के कारण उन्हें यह डर है कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए. हॉस्टल के कमरों में आ रहे पानी के चलते करंट लगने का भी डर बना हुआ है. कमरे में आ रहे पानी के चलते छात्राएं बिजली का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं.
छात्राओं ने जेएनयू प्रशासन से लगाई गुहार
हॉस्टल की हालत को लेकर छात्रों ने जेएनयू प्रशासन से गुहार लगाई है. इसके साथ ही हॉस्टल की वॉर्डन को भी कमरे में आ रहे हैं पानी और हॉस्टल की जर्जर हालत को लेकर तस्वीरें साझा की हैं और अपनी समस्या बताई है. हालांकि गोदावरी हॉस्टल की वार्डन डॉ पल्लवी सोमवंशी की तरफ से छात्राओं को आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. कुछ छात्राओं को दूसरे रूम में भी शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन छात्राओं को कहना है कि पूरे हॉस्टल की यह जर्जर हालत बनी हुई है.
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा है. जहां पर छात्रों से हर एक सेमेस्टर 1200 रुपये के करीब शुल्क किया जाता है, वहीं 2500 से 3000 रुपये तक मैस का चार्जर छात्रों को देना होता है. राजधानी दिल्ली में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है तो वही जगह-जगह बारिश के बाद आफत भी देखने को मिल रही है. सड़कों पर ट्रैफिक है तो कहीं लोगों के घर गिर गए हैं तो बिल्डिंगों को भी नुकसान हुआ है.